उत्तराखण्ड,3 दिन में घटनाओं के अनावरण के निर्देश अन्यथा हटाए जा सकते है थाना प्रभारी एवं क्षेत्राधिकारी डीजीपी अशोक कुमार

0
13

हरिद्वार, उत्तराखंड मे हो रहे अपराध को देखते हुए डीजीपी अशोक कुमार ने तीन जगह हुए अपराध का खुलासा ना करने पर एसएसपी से लेकर एसओ तक सभी पर गिर सकती है गाज निर्देश जारी


पिछले दिनों की घटना को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गंभीरता से लेते हुए और सख्त निर्देश जारी किए हैं और स्पष्ट कहा है कि इन सभी घटनाओं का जल्द से जल्द खुलासा किया जाए। वही मुख्यमंत्री के तेवरों का असर पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार पर भी हुआ है और उन्होंने अपने स्तर से उधमसिंहनगर के काशीपुर में खनन कारोबारी की हत्या, डोईवाला में हुई डकैती एवं जनपद हरिद्वार में पुलिसकर्मियों पर हुई फायरिंग के खुलासे हेतु 03 दिन का अल्टीमेटम दिया गया है।
निश्चित तौर पर उत्तराखंड पुलिस का नेतृत्व कहीं ना कहीं अपनी छाप छोड़ने में कामयाब नहीं हो पा रहा है। यही कारण है कि पिछले कुछ दिनों में ऐसी घटनाएं देखने को मिली है जो साबित करती है कि आपराधिक तत्वों में खाकी का डर नहीं रह गया है। इधर डीजीपी ने 03 दिन में उक्त घटनाओं का खुलासा न होने पर संबंधित थाना प्रभारी एवं क्षेत्राधिकारी को हटाया जाएगा। यही नहीं यदि हालात ऐसे ही रहे तो एसपी और एसएसपी भी कुर्सियों पर अधिक समय तक टिक पाएंगे इस पर भी अब संदेह नजर आ रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here