हरिद्वार,योगी आदित्यनाथ ने लगातार दूसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. योगी आदित्यनाथ 37 साल बाद लगातार दूसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने हैं. योगी आदित्यनाथ के साथ ही केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली.वही बेबी रानी मौर्य को मंत्रिमंडल में जगह मिली है। वह उत्तराखंड की राज्यपाल भी रह चुकी हैं। विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।
राजधानी लखनऊ के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशनल इकाना क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित हो रहा है जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्रिमंडल के कई सदस्य, बीजेपी शासित राज्यों के ज्यादातर मुख्यमंत्री और बड़ी संख्या में लोग शामिल हो रहे हैं.योगी आदित्यनाथ के बाद केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक ने यूपी के उपमुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली.दोनों उप मुख्यमंत्रियों की शपथ के बाद योगी सरकार में सबसे वरिष्ठ मंत्री के तौर पर सुरेश खन्ना ने शपथ ली. वे योगी की पिछली सरकार में वित्त मंत्री थे. उनके बाद सूर्य प्रताप शाही, स्वतंत्र देव सिंह, बेबी रानी मौर्य और लक्ष्मीनारायण चौधरी ने शपथ ली
उत्तर प्रदेश विधानसभा के हाल ही में संपन्न हुए चुनाव में सत्तारूढ़ भाजपा को 255 सीटें मिलीं, वही प्रदेश के मंत्रियों की लिस्ट इस प्रकार है