देवबंद। घ्याना गांव निवासी सोनू और राजू ने जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है। आरोप है कि तीन लोग गांव में स्थित सार्वजनिक उपयोग के लिए पड़ी भूमि पर अवैध रुप से कब्जा कर आवास बनाने की तैयारी कर रहे हैं, मौके पर निर्माण कार्य भी कराया जा रहा है। शिकायकर्ताओं का आरोप है कि उनके इस काम में तहसील के अधिकारी भी उनका साथ दे रहे हैं। उन्होंने मामले में कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है।
डिग्री कॉलेज के बाहर से मनचला गिरफ्तार