हरिद्वार,खाटू श्याम के दर्शन कर लाैट रहे परिवार की कार हादसे का शिकार हो गई। थाना नसीरपुर क्षेत्र के अंतर्गत किलोमीटर संख्या 51.300 के पास सड़क हादसे में दो की माैत हो गई। वही पांच लोगों घायल हो गए जिसकी जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया वही घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया
मिली जानकारी अनुसार खाटू श्याम मंदिर राजस्थान से दर्शन कर लौट रहा कार सवार परिवार एक्सप्रेस-वे पर हादसे का शिकार हो गया। कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में कार में बैठे सात लोग घायल हो गए। हादसे में घायल मां-बेटे ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। इस घटना से परिवार में मातम छा गया है।
जनपद उन्नाव के थाना माखी, गांव कोरारी कला निवासी अशोक कुमार शुक्ल (50) अपनी पत्नी सरलेश देवी (45), बेटा शिवम (40), शिवम की पत्नी सोनी (35), शिवम का चचेरा भाई शोभित शुक्ला (28) निवासी सकूराबाद उन्नाव, शोभित की पत्नी सोना (23), सोना की बहन मोनी उर्फ मोना (22) के साथ राजस्थान खाटू श्याम महाराज के दर्शन करने दो दिन पहले घर से निकले थे।