उत्तर प्रदेश सरकार ने अब शराब की दुकानों का समय बढ़ा दिया गया है सरकार ने ये केसा निर्णय लिया है खाने पिने की दुकाने खुलेगी 8बजे तक और शराब की दुकान की अब रात 10बजे तक खुलेगी बही कोरोनो के चलते जो कांटेक्ट जॉन बनाये गये थे उन मे पहले की तरह पाबन्दी रहेगी अपर आबकारी आयुक्त लाइसेंसिंग एवं औद्योगिक विकास हरिश्चंद्र ने मंगलवार को इससे संबंधित निर्देश जारी कर दिए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर 25 मार्च को देशव्यापी लॉकडाउन लागू होने पर शराब की दुकानें भी बंद हो गई थी। राजस्व का नुकसान रोकने के लिए शासन ने चार मई को शराब की दुकानें खोलने का निर्णय लिया। सुबह 10 से शाम सात बजे तक दुकानें खोलने की अनुमति मिली। करीब दो माह बाद दुकानें रात नौ बजे तक खोलने की अनुमति दी गई थी।बही आज आदेश जारी होने के बाद अब सुबह 10बजे से रात 10 तक शराब की दुकाने खुली रहेगी सात बजे तक का तय हुआ था. बाद में इसे सुबह 10 बजे से रात 9 बजे तक कर दिया गया था.
शराब माफियाओं पर सरकार सख्त इस बीच, उत्तर प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था के बीच सरकार माफियाओं पर शिकंजा कस रही है. पूर्वांचल के बाहुबलियों से लेकर छोटे माफियाओं तक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है. इस कड़ी में शाहजहांपुर जिले में कच्ची शराब बेचकर संपत्ति अर्जित करने वाले शराब माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई को अंजाम दिया गया.
पहले कई माफिया गिरफ्तार किए गए और अब उनकी संपत्ति को सरकार ने जब्त कर लिया है. पुलिस ने शराब माफियाओं की 14 एकड़ खेती की जमीन कुर्क कर ली. उस पर लगी धान की फसल को भी जब्त कर लिया गया. पुलिस अधिकारी अब इस मामले में अग्रिम कार्रवाई किए जाने की बात कह रहे हैं.