उत्तर प्रदेश सीएम योगी आदित्यनाथ का ऐलान 17 मई तक बढ़ा लॉकडाउन

0
180

हरिद्वार,कोरोना संक्रमण चेन तोड़ने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लॉकडाउन को 17 मई सुबह सात बजे तक बढ़ा दिया है.इस दौरान नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्ती जारी रहेगी. उत्तर प्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 298 मरीजों की मौत हो गई और 26,847 नये संक्रमित पाये गये. पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 298 मरीजों की मौत हुई है जबकि 26,847 नये मामले सामने आये है

मिली जानकारी केअनुसार आज सीएम योगीआदित्यनाथ ने एक बार फिर से बढ़ाया लॉक डाउनमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ टीम-9 के साथ समीक्षा बैठक में लॉकडाउन को आगे बढ़ाने पर फैसला लिया। कोरोना संक्रमण के बढ़ते संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए एक बार फिर कोरोना कर्फ्यू को 17 मई सुबह सात बजे तक बढ़ा दिया गया है। इस दौरान पहले की तरह ही सभी पाबंदियां लागू रहेंगी। आवश्यक सेवाओं को छूट मिलती रहेगी। बेवजह घूमने वालों पर सख्ती बरती जाएगी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि कोरोना कर्फ्यू का  मकसद तभी कामयाब होगा जब प्रोटोकॉल का पूरी सख्ती से कराया जाएगा।  अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि यह आंशिक कोरोना कर्फ्यू की तरह होगा। इस दौरान सभी आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी।
 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here