उदय भारत सोसायटी की बैठक में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर हुई चर्चा

0
17

हरिद्वार,उदय भारत शिव सोसाइटी की एक बैठक पाइनक्रेस्ट स्कूल ज्वालापुर में हुई जिसमें कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुई बैठक की अध्यक्षता एडवोकेट कुलदीप खंडेलवाल ने की और संचालन अनिल सती ने किया बैठक में प्रदेश के कई जिलों में तेजी से हो रहा भूस्खलन पर चिंता व्यक्त करते हुए इसे मानवीय आपदा बताया और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में काम करने के लिए महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की जिसमें पौधरोपण के लिए प्रशासन द्वारा स्थान की अनुमति, संस्था में जिम्मेदारी तय करना और स्वप्निल पॉड टैक्सी योजना के तहत आने वाले पुराने पेड़ों का संरक्षण करना अहम बिंदु रहे
संस्था की फाउंडर मेंबर हेमा भंडारी ने कहा कि आज पर्यावरण संरक्षण की दिशा में आवश्यक कदम उठाने की आवश्यकता है प्रदेश में हो रहा भूस्खलन मानवीय आपदा है इसको हम सब को समझने की आवश्यकता है आज पानी का स्तर धीरे-धीरे घट रहा है यदि जल्द इस समस्या का समाधान नहीं किया तो आने वाला वर्ल्ड वार पानी पर होगा
संस्था के फाउंडर मेंबर अनिल सती ने कहा कि तुर्की और जापान में आया भूकंप देवी आपदा नहीं मानवीय आपदा है जिस तरह तेजी से वनों को काटा जा रहा है जिससे पर्यावरण संतुलन बिगड़ गया है जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण जोशीमठ है यदि जल्दी समय रहते ना चेते तो आने वाला समय बहुत कष्ट दाई होगा हम सभी को मिलकर पर्यावरण संरक्षण के लिए आगे आना होगा और अधिक से अधिक पेड़ लगाने होंगे जिसके लिए शासन -प्रशासन से हर स्तर पर बात की जाएगी
ओपी मिश्रा और कुलदीप खंडेलवाल ने कहा कि जल जंगल और जमीन हमारे पूर्वजों ने हमें विरासत में दी है और इसको संजोए रखना हम सबकी जिम्मेदारी है
इस अवसर पर यशपाल सिंह चौहान, मयंक गुप्ता, धीरज पीटर, अनूप रावत, विनोद कुमार मेहता, आशुतोष शर्मा, तिलक वशिष्ठ, अनूप कुमार मौजूद रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here