उस्ताद जाकिर हुसैन ICU में भर्ती, सैन फ्रांसिस्को में चल रहा है इलाज

0
12

हरिद्वार,मशहूर तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनका इलाज चल रहा है. जाकिर हुसैन के रिश्तेदार फैंस से उनके लिए दुआ मांगने के लिए कह रहे हैं. उनकी तबीयत काफी खराब बताई जा रही है.

मिली जानकारी अनुसार मशहूर तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन को हृदय संबंधी समस्याओं के बाद सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। उनके मित्र और बांसुरी वादक राकेश चौरसिया ने यह जानकारी साझा की है। राकेश चौरसिया ने बताया कि, ‘वह अस्वस्थ हैं और अभी आईसीयू में भर्ती हैं। हम सभी उनकी स्थिति को लेकर चिंतित हैं

73 साल के जाकिर हुसैन ने 3 साल की उम्र से ही तबला बजाने की प्रैक्टिस शुरू कर दी थी. 7 साल की उम्र में उन्होंने तबला बजाना शुरू कर दिया था. 11 साल की उम्र में जाकिर हुसैन अलग-अलग जगहों पर अपने हुनर का प्रदर्शन करने लगे थे.

जाकिर हुसैन भारत के पहले ऐसे तबला वादक हैं, जिन्हें अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने ऑल-स्टार ग्लोबल कॉन्सर्ट में पार्टिसिपेट करने के लिए व्हाइट हाउस में इनवाइट किया था. जाकिर हुसैन ने न सिर्फ तबला वादक के तौर पर काम किया, बल्कि वो एक बेहतरीन एक्टर भी हैं, जिन्होंने 80 के दौर में आई कुछ फिल्मों में काम भी किया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here