हरिद्वार, कोरोना संक्रमण के चलते दो साल से कांवड़ यात्रा नहीं हो पाई थी। इस साल कोरोना संक्रमण से राहत मिलने से कांवड़ यात्रा कराई जा रही है। जिला प्रशासन यात्रा को व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए जुटा हुआ है। वही आज ऋषिकेश के सीमा डेंटल क्लिनिक के पास कांवड़ मेले में आने वाले शिवभक्तों को स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान कावड़ स्वास्थ्य सेवा कैम्प का आयोजन किया गया जिसमे कावडियो को मुफ्त दवाई और ईलाज किया गया
मिली जानकारी अनुसार भगवान शिव की आराधना के लिए हरिद्वार ऋषिकेश पहुँच रहे कांवड़ियों की सेवा के लिए सामाजिक संस्थाए आगे आने लगी है. वही आज अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान कावड़ स्वास्थ्य सेवा कैम्प का शुभारंभ किया गया जिसमे 600 शिव भक्तों का फ्री इलाज किया गया वही स्वास्थय शिविर को सफल बनाने में डॉ बिजेंद्र,डॉ कौशल ,डॉ संकेत डॉ विनोद ,हंसराज, संदीप, अशोक,आदि उपस्थित रहे