हरिद्वार,सोमवार सुबह हरिद्वार से देहरादून जा रही हावड़ा दून एक्सप्रेस (13009) की चपेट में एक शिशु हाथी आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। यह घटना मोतीचूर-रायवाला स्टेशन के बीच राजाजी टाइगर रिजर्व की हरिद्वार रेंज के अंतर्गत हुई। इसके बाद दिल्ली आनंद विहार जा रही वंदे भारत ट्रेन को रायवाला स्टेशन रोका गया। वहीं, इस मामले में ट्रेन के लोको पायलट और सहायक लोको पायलट के विरुद्ध वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि दोनों को हिरासत में ले लिया गया है।इस संबंध में वन्यजीव प्रतिपालक अजय लिंगवाल ने बताया कि ट्रेन के लोको पायलट खुशी राम मौर्य और सहायक लोको पायलट दीपक कुमार के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।














