हरिद्वार, ऋषिकेश के एक अपार्टमेंट में कैफे संचालक नितिन देव की गोली मारकर हत्या कर दी गई जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना के बाद से एक किरायेदार फरार है जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और संपत्ति विवाद या रंजिश को हत्या का कारण मानकर जांच कर रही है।पुलिस के मुताबिक नोएडा निवासी नितिन देव का तपोवन स्थित डेक्कन वैली में फ्लैट है. देर रात नितिन अपने कैफे से फ्लैट पर वापस आ रहे थे. फ्लैट के नीचे ही दो बदमाशों ने नितिन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी. चार गोली लगने से नितिन की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए.कैफे संचालक की हत्या: सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने पूछताछ करने के बाद नितिन के शव को अस्पताल की मोर्चरी भिजवाया और लोगों से पूछताछ की.
सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में स्कूटी सवार दो हमलावर दिखाई दिए। जिनकी पहचान करने के प्रयास पुलिस कर रही है। वरिष्ठ उप निरीक्षक योगेश पांडे ने बताया कि हत्या की क्या वजह रही होगी इसकी जानकारी की जा रही है। फिलहाल परिजन मौके पर पहुंच चुके हैं। पुलिस अपनी जांच और अग्रिम कार्रवाई शुरू कर चुकी है। कई पहलुओं पर जांच को आगे बढ़ाने में जुट गई है। नितिन फ्लैट में अकेला रहता था जबकि उसके तीन फ्लैट और हैं जो किराए पर दिए हुए हैं। नितिन का ऋषिकेश में आस्था पथ किनारे कैफे भी है। फिलहाल पता चला है कि नितिन को चार गोली लगी है।