हरिद्वार, गुरुग्राम से ऋषिकेश घूमने आए तीन युवक गोवा बीच पर पानी के तेज बहाव में बह गए सूचना मिलते ही जल पुलिस ने 2 को बचाया वही एक पानी में लापता हो गया फेस की ऑपरेशन जारी है
थाना लक्ष्मण झूला पुलिस के अनुसार दी गई जानकारी में बताया गया कि तीन युवक गुरुग्राम से ऋषिकेश घूमने आए थे गोवा बीच पर गंगा मे नहा रहे थे जो गंगा के तेज बाहों में नहाते वक्त पानी में बह गए वही दो युवकों को बचा लिया गया एक की तलाश जारी है
कार्तिक नितिन त्यागी सेक्टर दो बल्लभगढ़ हरियाणा को बचा लिया गया। इस दौरान इनका एक साथी हिमांशु छाबड़ा (28 वर्ष) पुत्र महेश छाबड़ा निवासी ज्योति पार्क, गुड़गांव हरियाणा नदी में डूब गया। जल पुलिस लक्ष्मण झूला तथा एसडीआरएफ टीम की ओर से सर्चिंग की जा रही है।