ऋषिकेश पेड़ से टकराई कार तीन की मौत दो की बची जान

0
88

ऋषिकेश मे घूमने आये पांच दोस्त की कार मनसा देवी के समीप श्याम पुर बाईपास के पास अचानक गाडी पेड़ से टकराई जिसके कारण तीन युवक की जान चली गयी वही कार मे सामने की सीट पर सेफ्टी बैलून के कारण दो युवक की जान बच गयी और उनको हलकी चोट आई

मिली जानकारी के अनुसार पाँच दोस्त आई 20कार से अपने दोस्त के यहाँ खाने पर हरिद्वार आये थे जिसके बाद ये सभी दोस्त ऋषिकेश घूमने चले गये वही वापस लौटते बक्त ये हादसा हुआ पुलिस ने बातया की उनके पास आज सुबह सुचना मिली की एक कार जो तेज स्पीड होने के कारण पहले एक खम्बे से टकराई और फिर पेड़ से जिसमे पांच लोग सवार थे जिसमे तीन की मौके पर मौत हो गयी और सामने बैठे दो लोगो की सेफ्टी बैलून खुलने से मामूली चोट आई पुलिस ने मौके पर पहुँच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि इस दुर्घटना में कार की पिछली सीट पर बैठे अमित (25 वर्ष) निवासी गणेशपुर रुड़की जनपद हरिद्वार, अवधेश पटेल (30 वर्ष) निवासी सीबीआरआई रुड़की जनपद हरिद्वार की मौत हो गई, जबकि एम्स ऋषिकेश में भर्ती सोनू (24 वर्ष) निवासी मोहनपुरा रुड़की जनपद हरिद्वार ने भी बाद में दम तोड़ दिया। कार चला रहे रमेश सिंह (32 वर्ष) पुत्र तेज नारायण निवासी 429 गली नंबर 10 रामनगर रुड़की हरिद्वार और प्रशांत कुमार (28 वर्ष) पुत्र दया राम ठाकुर निवासी इ 18 सीबीआरआई कॉलोनी रुड़की जनपद हरिद्वार को मामूली चोट आई है। आगे बैठे दोनों लोग सेफ्टी बैलून खुलने के कारण बच गए। पुलिस ने मृतकों के स्वजनों को सूचित कर दिया है। पुलिस के मुताबिक, घायल रमेश अमूल कंपनी रुड़की में काम करता है, जबकि अन्य चार युवक सीबीआरआइ रुड़की में प्रोजेक्ट असिस्टेंट के पद पर कार्यरत हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here