हरिद्वार, ऋषिकेश के थाना मुनिकीरेती क्षेत्र के तपोवन मे गांग मे नहाने के दौरान तीन नाबालिक बच्चे डूब गए जिसकी सुचना मिलते ही एसडीआरएफ और पुलिस मौके पर पहुंच गई वही तलाश जारी है
मिली जानकारी अनुसार थाना मुनिकीरेती क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस चौकी तपोवन में नीम बीच के समीप आठ दोस्त मिलकर बर्थडे सेलिब्रेट करने पहुंचे थे जिसका जन्मदिन था वह अपने 2 साथी के साथ गंगा में नहाने के लिए नीचे उतरा पानी के तेज में तीनों दोस्त बह गए जिसकी सुचना मिलते ही एसडीआरएफ और आपदा प्रबंधन दल की टीम उनकी गंगा में तलाश रही है। एसडीआरएफ के निरीक्षक कविंद्र सिंह सजवाण ने बताया कि शनिवार दोहपर करीब तीन बजे मुनिकीरेती थाना से सूचना मिली की नीम बीच के समीप तीन युवक गंगा में डूब गए हैं।
इनमें आर्यन बंगवाल (16 वर्ष) पुत्र वीरेंद्र बंगवाल, वत्सल बिष्ट (17 वर्ष) और प्रतीक (16 वर्ष) पुत्र राकेश चंद्र सभी निवासी गली नंबर 28 गुमानीवाला, श्यामपुर, ऋषिकेश शामिल है। उन्होंने बताया कि आज वत्सल बिष्ट का जन्मदिन था, जिस पर यह सभी दोस्त यहां पहुंचे थे।