ऋषिकेश, बैराज पुल पर पहुंचा हाथी फिर कॉलोनी में जा दमका कड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग कर्मियों ने जंगल में खदेड़ा

0
10

हरिद्वार ,ऋषिकेश के चीला-बैराज मोटर मार्ग पर बैराज पुल होते हुए एक हाथी कॉलोनी में घुस गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। वन कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद हाथी का रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित जंगल की ओर खदेड़ दिया। लोग अपनी जान बचाने के लिए हाथी से दूर भागने लगे. हाथी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आधे घंटे तक हाथी बैराज कॉलोनी की अलग-अलग गलियों में घूमता रहा. इस दौरान हाथी ने सड़क पर आगे चल रहे एक मूकबधिर युवक को सूंड से उठाकर सड़क पर फेंक दिया.

गौहरी रेंज अधिकारी राजेश जोशी ने बताया कि घटना रविवार करीब अपराहन दो से तीन बजे की है। एक हाथी बैराज जंगल से अचानक बैराज पुल होते हुए पशुलोक बैराज कॉलोनी की ओर निकल गया। हाथी के कॉलोनी में घुसने की सूचना उन्हें स्थानीय लोगों की ओर से जैसे ही मिली वैसे ही वन कर्मचारियों की टीम घटनास्थल की ओर रवाना हुई। कड़ी मशक्कत के बाद वन कर्मचारियों ने हाथी को वीरभद्र मंदिर के समीप गंगा नदी से सीधे गौहरी रेंज के पार्क क्षेत्र में खदेड़ दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here