ऋषिकेश रिजॉर्ट में नहाने के दौरान 4 साल के बच्चे की संदिग्ध परिस्थितियों मौत

0
24

हरिद्वार, अक्सर आपने देखा होगा कि लोग नहाने की मस्ती के दौरान अपने छोटे बच्चों को भूल जाते हैं और नहाने का आनंद लेते रहते हैं वही ऐसा ही एक मामला ऋषिकेश के रिजॉर्ट से सामने आ रहा है जहां एक मासूम 4 साल के बच्चे की नहाने के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों मौत हो गई

ऋषिकेश के लक्ष्मण झूला क्षेत्र के एक रिजॉर्ट में एक चार साल के बच्चे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बच्चा बेहोशी की हालत में रिजार्ट के स्वीमिंग पूल में मिला था। बच्चे को उपचार के लिए एम्स लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले में किसी भी पक्ष की ओर से पुलिस को कोई शिकायत नहीं मिली है। हालांकि पुलिस ने प्रकरण की जांच क लिए तहसील प्रशासन को पत्र भेजा है।

रविवार को ग्राम रटवाई, जनपद झालावांड राजस्थान निवासी प्रियांश परिवार के साथ ऋषिकेश क्षेत्र में घूमने आए थे, वह लक्ष्मण झूला क्षेत्र के रिजॉर्ट में परिवार सहित रुके थे, बताया जा रहा है कि सोमवार रात करीब साढ़े आठ बजे जब वह रूम में जाने लगे तो उनका चार साल का बेटा अदवय कहीं दिखाई नहीं दिया। रिजॉर्ट में काफी तलाश करने के बाद अदवय बेहोशी की हालत में स्वीमिंग पूल में मिला। बच्चे को परिजन व रिजॉर्ट प्रबंधन उपचार के लिए एम्स लाए लेकिन यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया

प्रभारी निरीक्षक रवि सैनी ने बताया कि मामले में प्रथम दृष्टया रिजॉर्ट प्रबंधन की लापरवाही दिख रही है। हालांकि अभी किसी पक्ष की ओर से मामले में शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। फिर भी मानकों आदि जांच के लिए तहसील प्रशासन को लिखा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here