ऋषिकेश सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट लक्कड़घाट में सिलिंडर लीक होने से क्लोरीन गैस का रिसाव

0
9

हरिद्वार,ऋषिकेश में शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। लक्कड़घाट स्थित 26MLD STP (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट) में अचानक क्लोरीन गैस का रिसाव होने से अफरा-तफरी मच गई। प्लांट में काम कर रहे कर्मचारी और आसपास के लोग तुरंत वहां से बाहर निकलने लगे। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, एसडीआरएफ और अन्य बचाव दल मौके पर पहुंच गए और हालात को नियंत्रित किया गया।

सूचना मिलने के बाद बाद इंस्पेक्टर कविन्द्र सजवाण अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए. SDRF के साथ ही वाहिनी मुख्यालय से CBRN रेस्क्यू टीम भी मौके पर बुलाई गई. घटनास्थल पर एक क्लोरीन गैस का सिलिंडर लीक हो रहा था. मौके पर मौजूद फायर सर्विस, SDRF और प्लांट के कर्मचारियों द्वारा कड़ी मशक्कत करते हुए गैस रिसाव पर काबू पाया गया. गनीमत ये रही कि इस घटना में किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है. लीक सिलेंडर को हाइड्रा की मदद से पानी के टैंक में डाल दिया गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here