हरिद्वार, (विजय पंडित) कैराना से समाजवादी पार्टी की लोकसभा सांसद इकरा हसन से जुड़ा एक विवादित वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सांसद इकरा हसन से करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष योगेंद्र राणा शादी करने की बात कर रहा है. साथ ही AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी को लेकर भी योगेंद्र राणा ने विवादित बयान दिया है. इस वीडियो को राणा ने इकरा हसन के फोटो के साथ खुद पोस्ट किया था. लेकिन विवाद बढ़ने पर डिलीट कर दिया.
ठाकुर योगेंद्र सिंह राणा ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कैराना सांसद इकरा हसन अभी अविवाहित हैं। उन्होंने लिखा कि वह भी देखने में उनसे कम खूबसूरत नहीं हैं। राणा ने कहा कि उनका घर मकान भी ठीकठाक है। उनके पास जमीन जायदाद और माल भी कम नहीं है। मुरादाबाद में उनके कई मकान हैं। राणा ने कहा कि उन्होंने अपनी पत्नी से भी पूछ लिया है। इकरा हसन चाहें तो उनसे शादी कर सकती हैं। राणा ने कहा कि वह उन्हें अपने घर में नमाज पढ़ने की इजाजत देंगे। उन्होंने शर्त रखी कि असदुद्दीन ओवैसी और अबरुद्दीन ओवैसी उन्हें जीजा कहकर बुलाएंगे। राणा ने कहा कि उन्हें इकरा हसन से निकाह कबूल है …कबूल है… कबूल है।