कल देर रात कप्तान साहब ने किया 19 चौकी प्रभारी को इधर से उधर

0
67

हरिद्वार, कल देर रात कप्तान साहब ने कर दिए 9 उप निरीक्षकों के तबादलों में ज्वालापुर चौक बाजार चौकी से आशीष नेगी को सप्त ऋषि भेजा गया है। जबकि देवेंद्र तोमर को नारसन चौकी से आशीष नेगी की जगह इंचार्ज बनाया गया है।

शैलेन्द्र ममगई को सप्त ऋषि से झबरेड़ा की लखनौता चौकी प्रभारी बनाया गया है। जबकि यहां प्रभारी की जिम्मेदारी संभाल रहे नीरज को मंगलौर कोतवाली भेजा गया है।

सुनील रमोला को रानीपुर कोतवाली से सोत ए चौकी का प्रभारी बनाया गया है जबकि आनद मेहरा को वहाँ से हटा कर मायापुर चौकी का ओरभरी बनाया गया है।

मायापुर में चौकी प्रभारी का जिम्मा संभाल रहे देवेंद्र पाल को रानीपुर कोतवाली भेजा गया है।

उप निरीक्षक ध्वज्वीर को पुलिस लाइन से नारसन चौकी की जिम्मेदारी दी गई है।

उप निरीक्षक अर्जुन को सिडकुल चौकी से हटा कर मंगलौर कोतवाली भेजा गया है जबकि वहाँ से अंशुल अग्रवाल को सिडकुल चौकी का जिम्मा दिया गया है।

उप निरीक्षक सुधांशु कौशिक को फेरुपुर चौकी भेजा गया है जबकि वहां से नवीन चौहान को लक्सर को चौक बाजार चौकी का प्रभारी बनाया गया है।
इसके अलावा प्रदीप को ज्वालापुर कोतवाली से शहर कोतवाली जबकि अमित नौटियाल को रानीयर से कनखल और राजेश कुमार को बहादराबाद से रुड़की भेजा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here