सहारनपुर। लाॅक डाऊन के चलते काफी समय से बंद पड़े बाजारों को नियमानुसार खोलने के आदेश जिला प्रशासन द्वारा दिये गये है। इस सम्बन्ध में आज नगर कोतवाली क्षेत्र के सभी बाजारों के अध्यक्ष, महामंत्रियों की सभा का आयोजन नगर कोतवाली, दाल मण्डी पुल पर ए0एस0पी0 अर्पित विजयवर्गीय की अध्यक्षता में व कोतवाली प्रभारी राकेश सिंह व महानगर अध्यक्ष विवेक मनोचा की उपस्थिति में सम्पन्न हुई।
सभा को सम्बोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष विवेक मनोचा ने बताया की जिलाधिकारी अखिलेश सिंह के आदेशानुसार यह अनुमति मिली है कि 27 मई से पूरे नगर के बाजार व घंटाघर से लेकर पूरे नगर कोतवाली क्षेत्र के बाजार प्रातः 7 से सांय 5 बजे तक खुलेंगे। सभी बाजार शासन नियमानुसार दाईं ओर की बाजार बुधवार, शुक्रवार, रविवार व बाई ओर के बाजार वीरवार, शनिवार व सोमवार को खुलेंगे व साप्ताहिक बन्दी मंगलवार को रहेगी। ए0एस0पी0 अर्पित विजयवर्गीय व नगर कोतवाल राकेश सिंह ने व्यापारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी व्यापारी शासन के नियमानुसार अपने प्रतिष्ठानों को खोलें। सभी व्यापारी मास्क, सैनेटाईजर, ग्लव्स व सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण रूप से पालन करें। दुकानों के अन्दर व बाहर ज्यादा भीड ना करें। अपने स्कूटर आदि को व्यवस्थित ढंग से लगाये ताकि बाजारों में जाम न लगने पाये।
इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष यशपाल मैनी, राजकुमार विज, राजीव मदान, संयुक्त व्यापार संघ से सूरज प्रकाश ठक्कर, दीपक खेडा, मदन लाम्बा, अब्दुल जलील, अभय जैन, हरीश बजाज, अभिषेक सोढ़ी, किशन लाल मक्कड़, राजकुमार नरूला, सुरेन्द्र कुमार, सरदार अमनदीप, रामराजीव सिंघल, संजीव जैन, राजीव गोयल, फरजान अहमद, हरप्रीत सचदेवा, यशपाल डाबरा, नीरज गुप्ता, सुरेन्द्र पुण्डीर, सतनाम खुराना, नत्थू यादव, विवेक लाम्बा, अरूण नागपाल, अभिनव अग्रवाल, वक्कार अहमद, मौ0 राशिद, रिषी कपूर, संजय अग्रवाल, विनीत गोयल, राजीव लट्टू, श्रवण मक्कड, अनुज अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
सहारनपुर
रिपोर्ट। रमन गुप्ता