कावड़ियों की ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी कई लोग घायल

0
41

हरिद्वार, जुलाई के महीने में सावन शुरू हो जाता है जिसके चलते हरिद्वार में शिव भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ता है चारों तरफ शिव भक्त नजर आते हैं वही हर की पौड़ी भी जयकारों से गूंज उठती है हर साल करोड़ो की संख्या मे शिवभक्त हरिद्वार पहुंचते हैं इस दौरान पुलिस सतर्क रहती है और मित्र बनकर शिव भक्तों की सेवा करती है कल देर रात अशारोड़ी चौकी के पास कांवड़ियों की ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई। हादसे में 20 से ज्यादा कांवड़िये घायल हो गए। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी आशारोड़ी और थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत घायलों को अस्पताल में भर्ती करावाया

मिलि जानकारी अनुसार कल देर रात देहरादून के अशारोड़ी चौकी के पास नींद की जबकि आने से ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई इसमें 20 से अधिक कावड़िए सवार थे जो उत्तर प्रदेश के सहारानपुर के बताए जा रहे हैं इस हादसे मे कई कावड़िए घायल बताए जा रहे हैं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे आशारोड़ी चौकी के प्रभारी ने सभी कावड़ियों को पास मे मोहब्बेवाला अस्पताल में भर्ती कराया पुलिस के मुताबिक तीन लोग गंभीर बने हुए हैं

संजय पुत्र अनिल (27)
2-राहुल पुत्र राजेंद्र (30)
3-विजय पुत्र मांगेराम (38)
4-अभिषेक पुत्र यशपाल (22)
5-रितिक पुत्र अनूप कुमार (19)
6-मोहित कैथल पुत्र जयपाल (25)
7-श्रवण पुत्र मदनलाल (41)
8-वीशू पुत्र सुभाष (19)
दून अस्पताल भेजे गए घायल
1- प्रवीण पुत्र नरेंद्र (28)
2-मोहित पुत्र जयपाल (25)
3-शुभम पुत्र ओमकार (25

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here