कावड़ मेला 2025 के लिए अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन ने अपनी मांगो को लेकर दिया ज्ञापन”

0
7

रिपोर्ट- रजत अग्रवाल (हरिद्वार) अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन ने आगामी कावड़ मेला 2025 के संबंध में जिलाधिकारी हरिद्वार को एक ज्ञापन सौंपा है। संगठन की प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मनु शिवपुरी ने बताया कि कावड़ मार्ग पर अनधिकृत वेंडर्स की समस्या एक बड़ी चुनौती है, जो निर्धारित एमआरपी से अधिक मूल्य पर सामान बेचते हैं और श्रद्धालुओं का शोषण करते हैं।
संगठन ने तीन प्रमुख बिंदुओं पर ध्यान केंद्रित करने का अनुरोध किया है:

  • अनधिकृत वेंडर्स की समस्या: निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य लेने वालों के विरुद्ध एक निश्चित दंड व भुगतान राशि सुनिश्चित की जाए।
  • पॉलिथीन का उपयोग: पॉलिथीन के उपयोग पर यथासंभव रोक लगाई जाए और शहर तथा गंगा जी के किनारे की सफाई व्यवस्था सुचारू रूप से रखी जाए।
  • स्ट्रीट वेंडर्स का सत्यापन: स्ट्रीट वेंडर्स के सत्यापन का सार्टिफिकेट और एमआरपी लिस्ट उनके स्टाल पर लगाई जाए।
    संगठन ने कावड़ मेले के सफल आयोजन में योगदान देने के लिए अपनी तैयारियों की घोषणा की है। ज्ञापन जिला अध्यक्ष चौधरी संजीव बालियान के नेतृत्व में नगर मजिस्ट्रेट के माध्यम से जिलाधिकारी हरिद्वार के लिए सौंपा गया।और अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन जिला अध्यक्ष संजीव बालियान ने कहा कि कांवड़ मेला भरने की और पूर्णतः तैयार है ऐसे में प्रशासन के सहयोग और मुस्तैदी से ही एमआरपी से अधिक पर बेचने पर रोक लगाई जा सकेगी। क्योंकि इससे भक्त कांवड़ियों ग्राहक का शोषण होता है। तरुण शर्मा,दिव्यांश शर्मा ,सतेंद्र रोहिल्ला ,एवं जिला अध्यक्ष संजीव बालियान द्वारा सिटी मजिस्ट्रेट के कार्यालय में ज्ञापन सौंपा गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here