कावड़ यात्रा के दौरान नहर पटरी पर अस्थाई दुकान खोलने से वृक्षों को हो रहा नुकसान:- उदय भारतवन सोसाइटी

0
26

हरिद्वार,उदय भारत सिविल सोसाइटी के पदाधिकारियों द्वारा एडीएम वीर सिंह बुदीयाल से मिलकर उन्हें एक ज्ञापन देकर अगले महीने से शुरू होने वाली कावड़ यात्रा के दौरान प्रेम नगर आश्रम नहर पटरी से लेकर सिंहद्वार नहर पटरी तक कावड़ियों के पैदल चलने वाले मार्ग पर अस्थाई दुकानें ना लगाने की मांग की। सोसाइटी के पदाधिकारियों ने कहा कि प्रत्येक वर्ष कावड़ यात्रा के दौरान नहर पटरी पर अस्थाई दुकानें खोल दी जाती है । जिससे नहर पटरी क्षेत्र पर विकसित हो रहे पेड़ों को काट दिया जाता है ।जिससे पर्यावरण को हानि होती है। उदय भारत सिविल सोसाइटी और अन्य सामाजिक संगठन विगत कई वर्षों से प्रेम नगर आश्रम नहर पटरी से लेकर सिंहद्वार नहर पटरी को हरा-भरा करने का प्रयास कर रही है। इस वर्ष भी सोसाइटी और अन्य सामाजिक संस्थाओं द्वारा वृक्षारोपण किया गया है। हरिद्वार धर्म नगरी होने के कारण प्रतिवर्ष लाखों श्रद्धालु आते हैं। जिससे पर्यावरण पर प्रतिकूल असर पड़ता है। एडीएम वीर सिंह बुदीयाल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग को संयुक्त निरीक्षण करा कर पेड़ों को बचाने की कार्रवाई करने को आदेशित किया । इस अवसर पर संस्था के फाउंडर मेंबर हेमा भंडारी ,अनिल सती ,ओपी मिश्रा, एडवोकेट कुलदीप खंडेलवाल, यशपाल सिंह चौहान, पवन कुमार धीमान शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here