हरिद्वार, कारोनो और ब्लैक फंगस के बीच कुदरत का कहर देखने को मिल रहा है जिसमे अब तक उत्तराखंड मे कई बार बादल फटने की खबर मिली है जिसके चलते आज फिर देहरादून मे बादल फटने की खबर मिल रही हैं जिसमे कई लोग और जानवर पानी के तेज बाहों मे बह गए देहरादून जिले के जौनसार बाबर के क्वासी क्षेत्र में बिजनाड खड्ड नामक स्थान पर बादल फटने की घटना में तीन लोगों के गायब होने की सूचना है वही कुछ जानवर भी गायब है जिनकी तलाश जारी है तहसील चकराता के क्वासी क्षेत्र के बिजनाड खड्ड में गुरुवार की सुबह लगभग 8.00 बजे बादल फटने से तेज वर्षा हुई। जिससे पानी व मलबे की चपेट में आकर लोग बह गए। कुछ पशु भी गायब बताए जा रहे हैं।
उप जिलाधिकारी कालसी चकराता संगीता कनौजिया ने बताया कि तहसीलदार चकराता, पुलिस, एनडीआरएफ की टीम, स्वास्थ्य विभाग की टीम एंबुलेंस मौके पर है हैं। वे स्वयं भी मौके पर जा रही हैं