देवबन्द।( ब्यूरो चीफ खिलेंद्र गांधी)उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में केंद्र सरकार द्वारा एस आई आर या किसी भी नई नागरिकता व्यवस्था को लेकर फैलाई जा रहे भय और भ्रम पर मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के मेरठ प्रांत संयोजक राव मुशर्रफ अली ने कड़ा रुख अपनाते हुए स्पष्ट कहा है कि इन फैसलों से देश के मुसलमान पर किसी भी प्रकार का नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ेगा। केंद्र सरकार सभी नागरिकों की सुरक्षा और अधिकारों की रक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है उन्होंने विपक्ष विशेष कर कांग्रेस और समाजवादी पर आरोप लगाया है कि वे हमेशा लगातार मुसलमान की भावनाओं से खेलते आ रहे हैं और उन्हें गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं उनके अनुसार मुस्लिम समाज को आसान समझना विपक्ष की सबसे बड़ी भूल है। आज का मुसलमान पढ़ा लिखा जागरूक और अपने अधिकारों कर्तव्यों को समझने वाला समुदाय है। अब किसी भी झूठे नॉरेटिव को मुसलमान पर थोपना संभव नहीं है। राव मुशर्रफ ने कांग्रेस के 70 वर्षों के शासनकाल को सबसे दंगाई दौर बताते हुए कहा कि हिंदू मुस्लिम दंगा हिंदू सिख दंगा इन सब का बोझ देश ने कांग्रेस के शासन में झेला है। सबसे अधिक नुकसान मुसलमानों का हुआ है। उनकी बस्तियां जलाई गई घर जलाए गए घर लूटे गए और आज तक उन्हें न इंसाफ मिला और ना मुआवजा मिला ।राव ने कहा कि भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था मजबूत हुई है और आज मुस्लिम समुदाय भारत देश में पहले से बहुत ज्यादा सुरक्षित है भाजपा सरकार हर नागरिक की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है। मुसलमान की हिफाजत हमारे सिद्धांतों का हिस्सा है। राजनीति का नहीं राव मुशर्रफ ने मुस्लिम समाज से अपील की है कि वे अफ़वाहों और भ्रम फैलाने वाली राजनीति से दूर रहे। और देश की तरक्की अमन चैन सुकून के लिए सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़े ।
ब्यूरो रिपोर्ट













