केजरीवाल विचार मंच की कार्यकारिणी का हुआ विस्तार

0
88

केजरीवाल विचार मंच के प्रदेश अध्यक्ष ओ.पी मिश्रा ने कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा (तराई क्षेत्र) पर राधा सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष महिला मोर्चा( तराई क्षेत्र) एडवोकेट बालेश सिंह, प्रदेश सचिव धीरज पीटर, जिला अध्यक्ष हरिद्वार आशीष गोड, जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा वसीम, जिला उपाध्यक्ष परवादून नरेश वर्मा, जिला सचिव परवादून आशीष, जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा हरिद्वार पवन बर्मन, जिला उपाध्यक्ष किरण कुमार दुबे और, विधानसभा अध्यक्ष मंगलौर शनि देव सैनी, जिला अध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ठ हरिद्वार मयंक गुप्ता, संदीप कुमार विधानसभा अध्यक्ष भगवानपुर, मीडिया प्रभारी हरिद्वार पवन कुमार की नियुक्ति की गई। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष ओ.पी मिश्रा ने कहा की केजरीवाल विचार मंच का उद्देश्य केजरीवाल जी की नीतियों और उनके द्वारा किए गए विकास कार्यों को उत्तराखंड प्रदेश में आम आदमी तक पहुंचाना है। जब दिल्ली और पंजाब में बिजली फ्री हो सकती है तो उत्तराखंड जैसे ऊर्जा प्रदेश में क्यों नहीं ,ऐसी तमाम जनहित की योजनाएं हैं जिनका लाभ प्रदेश को मिलना चाहिए था परंतु वर्तमान की भाजपा की डबल इंजन सरकार यूपी से उत्तराखंड की परिसंपत्तियों को वापस लाने में नाकाम साबित हुई है। केजरीवाल विचार मंच जनहित के मुद्दों पर अपनी आवाज बुलंद करता रहेगा ।
प्रदेश संगठन महासचिव अनिल सती ने कहा की केजरीवाल विचार मंच के पदाधिकारीयों की पहली सूची जारी की गई है जल्द ही पूरे प्रदेश में संगठन खड़ा किया जाएगा। प्रदेश की जनहित के मुद्दों को प्रमुखता से उठाने और शिक्षा ,स्वास्थ्य और रोजगार जैसे ज्वलनशील मुद्दों पर अपनी आवाज बुलंद करेगा। आगामी नगर निगम/ नगर पालिका चुनाव में आम आदमी पार्टी को मजबूत करने का काम करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here