हरिद्वार, उत्तराखंड में हो रहे केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में भाजपा कांग्रेस सहित 6 प्रत्याशियों की राधे जीवन एवं में कैद हो गया वहीं अब इसका फायदा 23 तारीख को होगा फैसला कौन होगा विधायक किसके हाथ में आएगी सत्ता क्या बीजेपी जीत पाएगी या कांग्रेस प्रत्याशी मारेगा बाजी
पोलिंग बूथों पर बुधवार को सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हो गया था। सुबह कड़ाके की ठंड के चलते कई पोलिंग बूथों पर शुरुआती आधे घंंटे तक गिनती के वोट पड़े, पर दिन चढ़ने के बाद बूथों पर मतदाताओं में खूब उत्साह देखने को मिला। दोपहर बाद से अधिकांश पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की लंबी लाइन लगने लगी थी, जो देर शाम तक बनी रही
विधानसभा में सतेराखाल, चोपता, खड़पतिया, घिमतोली सहित केदारघाटी के सारी, मनसूना, ऊखीमठ, गुप्तकाशी, फाटा, कालीमठ आदि पोलिंग बूथों पर मतदाताओं में मतदान को लेकर खूब उत्साह देखने को मिला। उधर, द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर मंदिर की चल उत्सव विग्रह डोली के गौंडार गांव पहुंचने के बाद ग्रामीणों ने मतदान किया। यहां कुल 216 मतदाता हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी डा. सौरभ गहरवार ने बताया कि केदारनाथ विस उपचुनाव में मतदान शांतिपूर्ण रहा। कहीं से भी किसी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। उन्होंने राजकीय प्राथमिक विद्यालय चमेली और जीआईसी अगस्त्यमुनि में सखी बूथ का निरीक्षण भी किया। पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने भी विस के कई मतदान केंद्रों का स्थलीय निरीक्षण किया।