केरल में एयर इंडिया का विमान रनवे पर फिसल कर दो भागों में बंटा, पायलट सहित 6 की मौत

0
204

केरल में कोझिकोड एयरपोर्ट (Kozhikode Airport) पर एयर इंडिया का विमान (Air India Plane Crash) रनवे से फिसल गया. जिसके बाद एक बड़ी दुर्घटना देखने को मिली है. रनवे पर फिसलने के बाद विमान बीच से टूटकर दो भागों में बंट गया. बताया जा रहा है कि विमान दुबई से आ रहा था. जिसमें क्रू मेंबर समेत 191 लोग सवार थे. इस पायलट समेत 6 लोगों की मौत हो गई वहीं कई लोग घायल हो गए हैं.

DGCA के मुताबिक एयर इंडिया एक्सप्रेस AXB1344, B737 दुबई से कालीकट आ रहा था. भारी बारिश के बाद उतरते वक्त विमान फिसल गया. इस विमान में सवार 191 लोगों में 10 बच्चे और 6 क्रू मेंबर थे.

राहत एवं बचाव कार्य के लिए NDRF की एक टीम कोझिकोड के लिए रवाना हुई है. NDRF के 50 जवानों को घटनास्थल पर भेजा गया है. मल्लापुरम से एनडीआरएफ की टीम भेजी गई है.

शुरुआती जानकारी के मुताबिक इस हादसे में पायलट की मौत हो गई है. वहीं कई लोग घायल हो गए.  CISF के महानिदेशक राजेश रंजन ने बताया कि हमारे कर्मी बचाव कार्य में सहायता कर रहे हैं. हमारे पास अभी घायलों की संख्या नहीं आई है. लेकिन हमारे कर्मी यात्रियों को निकालने में मदद कर रहे हैं. वहीं हादसे के बाद हेल्पलाइन नंबर (0565463903, 0543090572, 0543090572, 0543090575) भी जारी किए गए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here