कोटद्वार,छात्र महासंघ चुनाव में पांचों सीटों पर एबीवीपी का कब्जा, कोटद्वार के अमित काला बने अध्यक्ष आदित्य भंडारी महासचिव बने

0
6

हरिद्वार,श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय परिसर में छात्र महासंघ चुनाव में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, सचिव और कोषाध्यक्ष पदों पर प्रत्याशियों ने नामांकन किया। सचिव पद पर अभिषेक ने ही नामांकन किया। जिसके चलते उन्हें सचिव पद का निर्विरोध प्रत्याशी चुना गया है। सभी पदों पर एबीवीपी के प्रत्याशियों ने परचम लहराया। अध्यक्ष पद पर एबीवीपी के डॉ. पी.द.ब. हि. राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार के अमित काला ने बाजी मारी।

दोपहर दो बजे प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी हुई। दिन में 2:30 से चार बजे तक मतदान हुआ, जिसमें 48 महाविद्यालयों के निर्वाचित विश्वविद्यालय के प्रतिनिधियों ने मतदान किया। चार बजे बाद मतगणना हुआ और शाम पांच बजे मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो. वीके गुप्ता ने निर्वाचित प्रत्याशियों की घोषणा की। परिणाम में छात्र महासंघ अध्यक्ष पद पर कोटद्वार डिग्री कॉलेज से एबीवीपी के अमित काला ने 33 मत प्राप्त किए। प्रतिद्वंदी त्यूनी महाविद्यालय से एनएसयूआई के प्रत्याशी मोहित कुमार जेठवान को कुल 12 ही वोट मिले। उपाध्यक्ष पद पर मालदेवता रायपुर कॉलेज से एबीवीपी की प्रत्याशी अनीता भंडारी ने 34 मत प्राप्त किए। लक्सर कॉलेज से एनएसयूआई के उम्मीदवार रितिक कुमार को सिर्फ 11 ही वोट मिले। महासचिव पद पर नरेंद्र कॉलेज से एबीवीपी आदित्य भंडारी को 35 एबीवीपी, ऋषिकेश कैंपस से निर्दलीय रोहित को आठ और कर्णप्रयाग महाविद्यालय से निर्दलीय उम्मीदवार सुनील को महज चार ही वोट मिले। सचिव पद पर पुरोला महाविद्यालय से एबीवीपी के अभिषेक को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। कोषाध्यक्ष पर चिन्यालीसौंड कॉलेज से एबीवीपी के प्रत्याशी आर्यन को 35 और चौबट्टाखाल से एनएसयूआई की प्रत्याशी टीषा को 11 ही वोट मिले। जीत में उड़ा गुलाल, फूटे पटाखे – ऋषिकेश कैंपस कॉलेज में बुधवार शाम प्रत्याशियों के निर्वाचन की घोषणा के बाद एबीवीपी उम्मीदवारों की जीत पर जश्न का माहौल दिखा। कार्यकर्ताओं के साथ समर्थकों ने निर्वाचित पदाधिकारियों को फूलों से स्वागत किया। खुशी में उन्हें कैंपस व हरिद्वार रोड पर गुलाल उड़ाते हुए आतिशबाजी भी की। भाजपा के स्थानीय नेताओं ने भी एबीवीपी के निर्वाचित पदाधिकारियों से मुलाकात कर उनका स्वागत किया। वहीं, शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए कैंपस व आसपास पुलिस भी तैनात रही। फोटो कैप्शन 9 आरएसके 06 बुधवार को श्री देव सुमन विश्वविद्यालय परिसर में छात्रमहासंघ के चुनाव के दौरान मतदान करती छात्रा फोटो कैप्शन 9 आरएसके 11 बुधवार को श्री देव सुमन विश्वविद्यालय परिसर में छात्रमहासंघ के चुनाव के नवनिर्वाचित पदाधिकारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here