कोटद्वार, खनन की भेट चढा पुल पानी के तेज रफ्तार से पुल टूटा एक लापता दो ने बचाई जान

0
55

हरिद्वार, बड़े-बड़े दावे करने वाली सरकार खनन पर रोक लगाने के बावजूद भी लगातार खनन चल रहा है नदियों से खनन के चलते पुल के पिलर कमजोर हो गए और आखिरकार जिसका डर था वही काम हुआ इस बीच कोटद्वार के मालन नदी पर बना पुल गुरुवार सुबह पिलर धंसने से बीच से टूट गया। इस हादसे मे 1 यक्ति लापता हो गए

मिलि जानकारी अनुसार बताया जा रहा है कि कोटद्वार के मालन नदी में लगातार खनन का कार्य चालू है जिसके चलते पुल के पिलर कमजोर हो गए और पानी के तेज बहाव से पुल बीच में से टूट गया अब देखना यह होगा कि सरकार किस को दोषी ठहराती हैं इतनी मजबूती से बनाए गए पुल भी टूटने लगे तो कैसे काम चलेगा इससे पहले भी उत्तराखंड में कई पुल टूट चुके हैं अगर हम पुलो की बात करें तो ब्रिटिश सरकार के समय से बने पुल आज तक मजबूती से खड़े है लेकिन हमारी सरकार मे बनाए हुए पुल चंद सालों में गिर जाते हैं

कोटद्वार की मालन नदी में बने पुल टूटने के दौरान नदी में गिरा युवक अभी तक नहीं मिल पाया है। जिस वक्त पुल टूटा, हल्दुखाता मल्ला निवासी प्रशांत मोहन डबराल अपने दो दोस्तों के साथ पुल के ऊपर ही खड़ा था।

पुलिस ने जनपद बिजनौर के अंतर्गत जाफरा क्षेत्र तक प्रशांत की तलाश में अभियान चलाया, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल पाया है। क्षेत्रीय युवा भी प्रशांत की तलाश में नदी खंगाल रहे हैं।

एसडीएम प्रमोद कुमार ने बताया कि हादसे के वक्त हल्दूखाता मल्ला निवासी रवींद्र सिंह, हुकुम सिंह और प्रशांत मोहन डबराल पुल पर खड़े होकर नदी का वीडियो बना रहे थे। प्रशांत नदी में बह गया, जबकि रवींद्र और हुकुम ने पुल की रेलिंग पकड़ जान बचाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here