लक्सर कोतवाली मे उस वक़्त हंगामा हो गया जब एक युवक हाथ मे जहर लेकर कोतवाली मे पहुंच गया इसे पहले कि वो उसको खा पता पुलिस ने उसके हाथ से वह छीन लिया युवक का कहना है कि उसने बताया कि उसके बेटे ने लक्सर निवासी युवक के 1.38 लाख रुपये उस पर बकाया चल रहे हैं, जो मांगने पर भी उसने नहीं दिए। जो अब वह उसको लौटने मे आना कानी कर राहा है इसकी शिकायत उसने पुलिस से भी कि है लेकिन कोई सुनवाई नही हुई जिसके बाद उसने ये कदम उठाया वही
रुड़की कोतवाली क्षेत्र के नगला गांव निवासी इरफान मीट बेचने वाली दुकानों पर मुर्गे की सप्लाई करता है। वह लक्सरी गांव निवासी एक युवक के माध्यम से लक्सर के एक फार्म से मुर्गे खरीदता था। तीन साल पहले युवक के माध्यम से मुर्गे खरीदने बंद कर दिए और स्वयं दूसरे स्थान से मुर्गे खरीदने लगा। बताया गया है कि लक्सरी निवासी युवक के 1.38 लाख रुपये उस पर बकाया चल रहे हैं, जो मांगने पर भी उसने नहीं दिए। 15 सितंबर की देर शाम को इरफान ने वसीम नामक युवक को मुर्गे खरीदने के लिए बहादरपुर गांव भेजा था। इस युवक के इरफान पर पैसे बकाया थे उसने वसीम को रोक लिया । आरोप है कि युवक ने वसीम को इरफान पर पैसे बकाया होने की बात कहते हुए सवा लाख रुपये ले लिए। इसे लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ, जिसके बाद पुलिस ने दोनों पक्ष के दो व्यक्तियों का शांति भंग में चालान कर दिया । इरफान अब पुलिस से पैसे वापस दिलाने की मांग कर रहा है । जब पुलिस ने उसे बात कि तो उसने सारी बात बतायी उसने कहाँ कि वह पुलिस कि कार्रवाही से परेशन है और बेटे कि जमानत करा कर यँहा आया हूँ अगर पुलिस कोई कार्रवाही नही करती तो वह जहर खा लेगा
वही लक्सर कोतवाली के एसआई टीकम सिहं चौहान ने बताया कि मामला लेन देन का है वही प्रार्थी द्वारा लक्सर कोतवाली मे तहरीर दी है जो उनके संज्ञान मे नही है वही दोनो पक्षो को थाने बुलाया गया और मामला सुलझाने कि बात कही