कोतवाली मे जहर लेकर पहुचा युवक देख पुलिस हुई दंग

0
170

लक्सर कोतवाली मे उस वक़्त हंगामा हो गया जब एक युवक हाथ मे जहर लेकर कोतवाली मे पहुंच गया इसे पहले कि वो उसको खा पता पुलिस ने उसके हाथ से वह छीन लिया युवक का कहना है कि उसने बताया कि उसके बेटे ने लक्सर निवासी युवक के 1.38 लाख रुपये उस पर बकाया चल रहे हैं, जो मांगने पर भी उसने नहीं दिए। जो अब वह उसको लौटने मे आना कानी कर राहा है इसकी शिकायत उसने पुलिस से भी कि है लेकिन कोई सुनवाई नही हुई जिसके बाद उसने ये कदम उठाया वही

रुड़की कोतवाली क्षेत्र के नगला गांव निवासी इरफान मीट बेचने वाली दुकानों पर मुर्गे की सप्लाई करता है। वह लक्सरी गांव निवासी एक युवक के माध्यम से लक्सर के एक फार्म से मुर्गे खरीदता था। तीन साल पहले युवक के माध्यम से मुर्गे खरीदने बंद कर दिए और स्वयं दूसरे स्थान से मुर्गे खरीदने लगा। बताया गया है कि लक्सरी निवासी युवक के 1.38 लाख रुपये उस पर बकाया चल रहे हैं, जो मांगने पर भी उसने नहीं दिए। 15 सितंबर की देर शाम को इरफान ने वसीम नामक युवक को मुर्गे खरीदने के लिए बहादरपुर गांव भेजा था। इस युवक के इरफान पर पैसे बकाया थे उसने वसीम को रोक लिया । आरोप है कि युवक ने वसीम को इरफान पर पैसे बकाया होने की बात कहते हुए सवा लाख रुपये ले लिए। इसे लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ, जिसके बाद पुलिस ने दोनों पक्ष के दो व्यक्तियों का शांति भंग में चालान कर दिया । इरफान अब पुलिस से पैसे वापस दिलाने की मांग कर रहा है । जब पुलिस ने उसे बात कि तो उसने सारी बात बतायी उसने कहाँ कि वह पुलिस कि कार्रवाही से परेशन है और बेटे कि जमानत करा कर यँहा आया हूँ अगर पुलिस कोई कार्रवाही नही करती तो वह जहर खा लेगा

वही लक्सर कोतवाली के एसआई टीकम सिहं चौहान ने बताया कि मामला लेन देन का है वही प्रार्थी द्वारा लक्सर कोतवाली मे तहरीर दी है जो उनके संज्ञान मे नही है वही दोनो पक्षो को थाने बुलाया गया और मामला सुलझाने कि बात कही

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here