हरिद्वार,खटीमा गोलीकांड की बरसी पर आज आम आदमी पार्टी ने पार्टी कार्यालय पर 1 सितंबर 1994 में हुए गोलीकांड मैं शहीद हुए साथ राज्य आंदोलनकारी को याद करते हुए इस दिन को इतिहास का काला दिन बताते हुए श्रद्धांजलि दी ।इस अवसर पर पार्टी पदाधिकारियों ने कहा उधम सिंह नगर जिले के खटीमा में आज के ही दिन यह दर्दनाक गोली कांड हुआ था । ठीक इसके अगले दिन यानी 2 सितंबर 1994 को मसूरी गोलीकांड हुआ था । जिसके बाद उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों का आक्रोश बढ़ गया और राज्य में ही नहीं बल्कि पूरे देश में यह आंदोलन गति पकड़ने लगा । प्रथम उत्तराखंड राज्य के लिए सरकार के खिलाफ आंदोलनकारियों द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से खटीमा चौराहे पर जुलूस निकाला जा रहा था लेकिन पुलिस ने निहत्थे आंदोलनकारियों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। जिसके परिणाम स्वरूप सात आंदोलनकारियों की मृत्यु हो गई। आम आदमी पार्टी राज्य आंदोलनकारियों की शहादत पर उन्हें नमन करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करती है। श्रधांजलि अर्पित करने वालो में महानगर अध्यक्ष अनिल सती, विधानसभा अध्यक्ष ग्रामीण संजू नारंग , विधानसभा उपाद्यक्ष मयंक गुप्ता, उपाद्यक्ष किरन कुमार दुबे, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष अकरम, विधानसभा सचिव पवन कुमार, जिला कार्यकरिणी सदस्य रघुवीर सिंह पंवार, शाह अब्बास, बॉबी कश्यप , दिनेश कुमार, दानिश उपस्तिथ रहे।