खानपुर से विधयाक पत्रकार उमेश शर्मा ने बनाई उत्तराखंड जनता पार्टी

0
40

हरिद्वार, उत्तराखंड की जनता को खानपुर विधायक और वरिष्ठ पत्रकार उमेश शर्मा ने आज माता रानी के आशीर्वाद लेते हुए नवरात्रि के अष्टमी पर अपनी पार्टी की नीव रखी है उमेश शर्मा का कहना है कि उत्तराखंड जनता पार्टी एक सियासी दल ही नहीं, उत्तराखंड के अवाम का दिल बनने जा रही है।

मिली जानकारी अनुसार आज देहरादून के वेकण्टेश्वर वेडिंग पॉइंट में एक प्रेस वार्ता के दौरान विधायक उमेश कुमार ने कहा कि उत्तराखंड जनता पार्टी उत्तराखंडित की एक विचारधारा है। शहीदों की आकांक्षाओं के अनरूप इस राज्य को अब तक दिशा नहीं मिल पाई है। समाज मे सही सोच और विचारधारा के लोगो को एक छतरी के नीचे लाने के लिए इस पार्टी का गठन किया गया है। यह पार्टी महज एक सियासी दल ही नहीं है, बल्कि जनता के दिल की आवाज है।

उन्होंने कहा कि एक माह में एक बड़े सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान प्रदेश से लेकर जिला और ब्लाक स्तर पर नई टीम बनाई जाएगी। इसके साथ ही आगे की चुनावी और राजनीतिक चिंतन के साथ प्रदेश के विकास को लेकर मुहिम को तेज किया जाएगा। पार्टी से बहुत सारे लोग जुड़ने के लिए तैयार है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here