आज गुरुकुल कांगड़ी सम विश्वविद्यालय में पिछले 6 वर्षों से यूथ फेस्टिवल ना होने की वजह से छात्रों ने कुल सचिव कार्यालय का घेराव कर धरना प्रदर्शन किया तथा तालाबंदी कर दी
छात्र नेता आशु मलिक का कहना है कि गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में पिछले 6 वर्षों से कोई यूथ फेस्टिवल तथा छात्रों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं हुआ जिसमें छात्रों को पिछले वर्ष कुलसचिव ने लिखित रूप से दिया था कि नवीनसत्र में वह यूथ फेस्टिवल करवाएंगे लेकिन 1 साल भी जाने के बाद भी यूथ फेस्टिवल नहीं हुआ उधर छात्रों का कहना है कि हम प्रत्येक वर्ष छात्र कल्याण कोर्स में शुल्क जमा करते हैं जिसे पिछले 7 साल का कोई रिकॉर्ड नहीं है इसी कारण छात्र बार-बार कुलसचिव कार्यालय का चक्कर लगाते हैं लेकिन तब उनकी कोई सुनवाई नहीं होती इसलिए छात्रों ने आज हताश होकर कुलसचिव कार्यालय का घेराव कर दिया कुल सचिव अपने कार्यालय में होने पर छात्रों ने कुल सचिव कार्यालय की तालाबंदी कर दी तथा कुलसचिव व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के आने पर कल दिनांक 5.4.2025 को यूथ फेस्टिवल को लेकर मीटिंग रखी गई है जी आश्वासन पर छात्रों ने धरना समाप्त किया तथा छात्रों का कहना है कि अगर कल तक हमारी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो विश्वविद्यालय में छात्रों का अनशन जारी रहेगा जिसकी जिम्मेदारी स्वयं विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी और यह आंसर तब तक खत्म नहीं होगा जब तक उनकी सभी मांगों को पूरा नहीं कर लिया जाता इस मौके पर आर्यन रोड पारस तोमर ऋतिक तोमर आयुष ग्रेवाल प्रियांशु प्रणव चौधरी परितोष वश हिमांशु चौहान अजय कुमार विजय आयुष यादव सूर्यांश कृष हरमन आकांक्षु रोड रक्षित त्यागी आकाश पाल नीरज यादव लक्ष्य आदि से सैंकड़ों छात्र मौजूद रहे