आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में कोलकाता में हुए रेप और हत्या के केस में न्याय की मांग को लेकर TMC सरकार के खिलाफ जिला संयोजक आशु मलिक के नेतृत्व में जन आक्रोश रैली निकाली जिसमें सैंकड़ो छात्रों ने भाग लिया टीएमसी सरकार के खिलाफ न्याय की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की
वहीं
जिला संयोजक आशु मलिक जी ने कहा देश में हो रहे रेप और हत्या के मामलों को लेकर सरकार एक ठोस कदम उठाए और एक अलग कानून बनाए जिससे आगे आने वाले समय मे किसी भी नारी के साथ फिर ऐसा अपराध न हो वही ममता बनर्जी के इस्तीफा की मांग की और कोलकाता प्रशासन इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें और दोषियों के लिए फांसी की मांग की और गुरुकुल कांगड़ी का प्रत्येक छात्र कोलकाता प्रशासन से न्याय की मांग करता है इस रैली में सैकड़ो छात्रों ने भाग लिया जिसमें नगर से मंत्री सीमा यादव हिमांशी तोमर, रजत त्यागी, उज्जवल गुलिया, देव सिंह,दिवाकर शेरावत विजय कुमार आयुष कुमार ,सत्यम सूर्यांश कुमार अभी शर्मा जयंत प्रज्ञान आज चौहान पारस तोमर आर्यन रोड ऋतिक तोमर आयुष ग्रेवाल आकाश पाल, प्रियांशु अमन मलिक आदि सैकड़ो छात्र मौजूद रहे
Home एक्सक्लूसिव गुरुकुल कांगड़ी सम विश्वविद्यालय हरिद्वार में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं...