गुरू नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर निकाली प्रभातफेरी दो नवम्बर को निकलेगा विशाल नगर कीर्तन

0
6

देवबंद, ब्यूरो चीफ खिलेंद्र गांधी)साहिब श्री गुरू नानक देव जी महाराज के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में निकाली जा रही 11 दिवसीय प्रभातफेरियों की कड़ी में आज सातवीं प्रभात फेरी निकाली गई जिसमें संगत ने गुरूद्वारा कमेटी के प्रधान सेठ कुलदीप कुमार के घर पर पहुंचकर शबद कीर्तन किया दो नवम्बर को नगर कीर्तन निकाला जाएगा।

प्रातः काल निकाली गई प्रभातफेरी गुरुद्वारा साहिब से प्रारंभ होकर सुभाष चौक, रेलवे रोड, संत नगर कालोनी होते हुए लाजपत नगर कालोनी स्थित सेठ कुलदीप कुमार छाबड़ा के निवास पर जहां छाबड़ा परिवार ने फूलों की वर्षा कर प्रभातफेरी का स्वागत किया। भाई गुरदयाल सिंह, चंद्रदीप सिंह, चन्नी बेदी, बलदीप सिंह, सिमरनजीत सिंह,पपिंद्र कौर, भोली मनचंदा, स्वर्ण जीत कौर बेदी ने गुरबाणी गायन कर संगत को निहाल किया। गुरबाणी कीर्तन वाहेगुरू-वाहेगुरू के जाप से वातावरण भक्तिमय हो गया। गुरुद्वारा कमेटी की ओर से सेठ कुलदीप को सिरोपा देकर सम्मानित किया गया। सचिव गुरजोत सिंह सेठी ने बताया कि दो नवम्बर को विशाल नगर कीर्तन निकाला जाएगा। इस दौरान कुलभूषण छाबड़ा, राजन छाबड़ा, रमन छाबड़ा, सचिन छाबड़ा, गुरजोत सिंह सेठी, सतीश गिरधर, हेमंत गिरधर, श्याम लाल भारती, हर्ष भारती, राजीव कक्कड़, परमजीत सिंह, हर्ष भारती, ईश्वर उपाध्याय, विस्मित सिंह, गुरदीप सिंह, हर्षप्रीत मनचंदा, अमृत सिंह, राजपाल सिंह, गुरविंदर बेदी, प्रिंस कपूर, मोहित मल्होत्रा, सन्नी-मन्नी सेठी, युवराज अरोड़ा, हर्ष नारंग, सिया गाबा आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here