गैस सिलेंडर 100रुपय हुआ महंगा दिसम्बर के पहले दिन ही बढ़ा दिए रुपय

0
63

हरिद्वार,एलपीजी गैस के मासिक रेट रिवीजन के बाद 1 दिसंबर को कामर्शियल सिलेंडर (19किलो) एक बार फिर से 100 रुपये महंगा हो गया है, जबकि घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ. घरेलू गैस सिलेंडर का रेट 937.50 पर बिक रहा है, तो वहीं व्यापारिक प्रयोग में आने वाला कमर्शियल सिलेंडर 100 रुपए महंगा होने के बाद 2193. 50 रुपए पर पहुंच गया है. इसके अलावा 5 किलो छोटू सिलेंडर 344.50 रुपये में मिल रहा है. पिछले कुछ समय से अंतरराष्ट्रीय बाजार में गैस की कीमतें कम होने हो रही थी जिससे अंदाजा लगाया जा रहा था कि एलपीजी गैस के दाम कम होंगे, लेकिन आम लोगों के रेट बढ़ने से झटका लगा है.

6 सालों में घरेलू इस्तेमाल होने वाले रसोई गैस और कॉमर्श‍ियल सिलेंडर दोनों की कीमतें अनेक बार बढ़ चुकी हैं। लोग उम्‍मीद जता रहे थे कि जैसे एक्‍साइज ड्यूटी के दाम करने से पेट्रोल और डीजल की कीमतें कम हुई हैं, उसी तरह मोदी सरकार अब एलपीजी सिलेंडर की कीमत भी कम करेगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। कीमत घटने के बजाए बढ़ती जा रही हैं। पिछले महीने भी कॉमर्श‍ियल सिलेंडर के दाम में 266 रुपये की बढ़त हुई थी। जिसके बाद कॉमर्श‍ियल सिलेंडर का रेट देश की राजधानी में 2 हजार रुपए हो गया था। अब फिर कीमत बढ़ा दी गई है तो इस बढ़त के साथ अब दिल्ली में 19 किलो वाला कॉमर्श‍ियल सिलेंडर 2101 रुपये हो गया है।देश की सबसे बड़ी सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) ने 19 किग्रा कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 103.50 रुपये तक का इजाफा किया है. दिल्ली NCR में 19 किग्रा कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 100.50 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ी है. यहां अब कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत बढ़कर 2101 रुपये हो गई है.

दिल्ली में 19 किग्रा कमर्शियल गैस की कीमत 100 रुपये बढ़कर 2100.50 रुपये हो गई है. कोलकाता में कमर्शियल गैस सिलेंडर का भाव 101 रुपये बढ़कर 2,174.5 रुपये हो गया है. पहले इसकी कीमत 2073.5 रुपये थी. मुंबई में कमर्शियल गैस की 2,051 रुपये हो गई. पहले कीमत 1,950 रुपये थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here