ग्वालियर, ऑटो रिक्शा और बस की टक्कर, 12 आंगनबाड़ी सेविका समेत 13 की मौत

0
120

हरिद्वार, मध्य प्रदेश के ग्वालियर से दर्दनाक खबर है। यहां आज सुबह मुरैना रोड पर बस और ऑटो में टक्कर हो गई। इस हादसे में 13 लोगों के मारे जाने की खबर है। मरने वालों में 12 महिलाएं और एक ऑटो ड्राइवर है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मरने वाली ज्यादतर महिलाएं आंगनबाड़ी में काम करती थीं, वो स्कूल बच्चों के लिए खाना बनाने के लिए जा रही थीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ऑटो ग्वालियर से मुरैना रोड पर जा रहा था, जबकि बस ग्वालियर की तरफ से आ रही थी। इस दौरान आनंदपुर ट्रस्ट हॉस्पिटल के सामने ये हादसा हो गया। पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह एक बस मुरैना रोड पर बस और ऑटो में टक्कर हो गई। इस हादसे में 13 लोगों के मारे जाने की खबर है। ग्वालियर के जिला पुलिस अधीक्षक (एसपी) अमित सांघी ने बताया कि मंगलवार सुबह आंगनबाड़ी केंद्र में खाना बनाने वाली 12 महिलाएं काम करने के बाद एक ऑटो रिक्शा में सवार होकर वापस अपने घर जा रही थीं। तभी सुबह करीब सात बजे शहर के पुरानी छावनी इलाके में एक बस ने सामने से ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी।
उन्होंने बताया कि हादसे में नौ महिलाओं और ऑटो चालक (पुरुष) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। तीन घायल महिलाओं को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।मृतकों के शवों की शिनाख्त की जा रही है और उसके बाद पोस्टमार्टम किया जाएगा।

वहीं राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मृतकों के परिवार वालों को चार लाख रुपये की आर्थिक मदद देने का एलान किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here