घरेलू गैस सिलेंडर के रेट एक हजार के पार

0
30

हरिद्वार, करोनो काल और चुनाव के बाद से महगाई आसमान छूने लगी है हर रोज पेट्रोल डीजल और बिजली पर लगातार रेट बढ़ रहे हैं वही आज सरकार ने खाना पकाने पर भी महंगाई की मार दी है यानि शनिवार से एक बार फिर खाना पकाना और महंगा हो गया। महंगाई ने आम आदमी का एक-एक निवाला महंगा कर दिया। 7 मई यानि शनिवार को घरेलू एलपीजी सिलेंडर 50 रुपये और महंगा हो गया है। अब तक 14.2 किलो के आगरा मंडल में घरेलू सिलेंडर की कीमत 962.50 रुपये से कीमत बढ़कर 1012.50 रुपये हो गई है। लखनऊ-कानपुर मंडल में ये दाम 987.5 से बढ़कर 1037.5 हो गए। घरेलू सिलेंडर के दाम बढ़ने से सीधा लोगों के बजट पर असर पड़ा। वहीं, एक मई को व्यावसायिक सिलिंडर की कीमत में 102.50 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी। लेकिन 19 किलोग्राम के व्यावसायिक सिलिंडर की कीमत में 10 रुपये की कमी आई है। यह 2398 रुपये की जगह अब 2388 रुपये मिलेगा।

मिली जानकारी अनुसार उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में चुनाव खत्म होने के बाद पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के दामों में बढ़ोतरी तो शुरू हो ही गई थी। उसके बाद एलपीजी के दाम में भी बढ़ोतरी शुरू हो गई थी। 22 मार्च 2022 को घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। उसके बाद दिल्ली में गैस सिलेंडर की कीमत 949.50 रुपये हो गई थी। इसके बाद अप्रैल में इस सिलेंडर की कीमत में कोई इजाफा नहीं हुआ था। अब मई में फिर सीधे 50 रुपए बढ़ा दिए गए हैं।

बीते एक वर्ष की बात की जाए तो घरेलू गैस सिलेंडर पर 190 रुपये का इजाफा हुआ है। वहीं इस दौरान अब तक दामों में छह बार बढ़ोतरी हुई है। मई 2021 में घरेलू सिलेंडर 847 रुपये का था। इधर दो माह के अंतराल के बाद दामों में इजाफा हुआ है। मार्च में घरेलू सिलेंडर पर 50 रुपए बढ़े थे। इससे पहले अक्टूबर 2021 में 15 रुपए बढ़े थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here