चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर भाजपा सांसद कंगना रनौत को सीआईएसएफ ने मारा थप्पड़

0
288

हरिद्वार, भाजपा सांसद कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सीआईएफ की लेडी ने मारा थप्पड़ इसके बाद एयरपोर्ट पर हंगामा हो गया वही सीआईएसएफ लेडी को गिरफ्तार कर लिया सांसद आरोप लगाते हुए कहा कि सीआईएसफ लेडी में उनके साथ बदसलूकी

मिली जानकारी अनुसार बॉलीवुड एक्टर और बीजेपी सासंद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपनी शिकायत में कहा कि वह बोर्डिंग के लिए जा रही थीं, इस दौरान ही एलसीटी कुलविंदर कौर (CISF यूनिट चंडीगढ़ एयरपोर्ट) ने उन्हें थप्पड़ मारा था। इसके बाद कंगना के साथ यात्रा कर रहे शख्स ने भी उस जवान को मारने की कोशिश की, लेकिन फिर आरोपी CISF कर्मी को हिरासत में ले लिया गया।

कंगना इसके बाद दिल्ली रवाना हो गई। दिल्ली पहुंचकर कंगना रनोट ने CISF की महानिदेशक नीना सिंह को शिकायत की है। जिसमें कंगना ने कहा कि एयरपोर्ट के कर्टन एरिया में कॉन्स्टेबल कुलविंदर कौर ने उनसे बहस की और थप्पड़ मारा।

कंगना ने महिला जवान को नौकरी से बर्खास्त करने की मांग की है। वहीं इस घटना से एयरपोर्ट पर 10 से 15 मिनट तक हंगामा चलता रहा। इस पूरे मामले की जांच के लिए CISF के अधिकारियों की टीम बनाई गई है। जो चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच कर रही है। सीआईएसएफ सूत्रों के मुताबिक सिक्योरिटी चेक के दौरान कंगना ने मोबाइल ट्रे में रखने से इनकार कर दिया।

वहीं कंगना रनोट से बहस का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें कंगना सिक्योरिटी चेकइन के पास है। तब एक आवाज सुनाई दे रही है कि मैडम इंतजार करो। वहीं कॉन्स्टेबल कुलविंदर कौर कह रही है कि जिस वक्त किसानों को लेकर कंगना रनोट ने बयानबाजी की, मेरी मां वहां आंदोलन में बैठी हुई थी।

थप्पड़ मारने वाली किसान कुलविंदर कौर कपूरथला जिले के सुल्तानपुर लोधी की माहीवाल की रहने वाली है। उनके भाई शेर सिंह ने कहा कि अभी हमें पूरे मामले का पता नहीं कि उसने ऐसा क्यों किया?। कुलविंदर से बात करने के बाद ही मैं कुछ कह सकता हूं। वह करीब 2 साल से चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर तैनात हैं।

उन्होंने कहा कि मैं सरवण पंधेर और सतनाम पन्नू की किसान मजदूर संघर्ष कमेटी से जुड़ा हुआ हूं। कुलविंदर के पति भी CISF में हैं। उसके 2 छोटे बच्चे (बेटा-बेटी) हैं।

वहीं कुलविंदर कौर के थप्पड़ मारने का पता चलते ही किसान संगठन सम्मानित करने के लिए एयरपोर्ट की तरफ रवाना हो गए हैं।

वर्ष 2020-21 के किसान आंदोलन के समय पर कंगना को प्रदर्शनकारी किसानों को ‘आतंकवादी’ कहने और पॉप सिंगर रिहाना को ‘मूर्ख’ कहने के लिए काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था। रिहाना ने भारत में हो रहे किसान आंदोलन को समर्थन दिया था और ट्विटर पर लिखा कि ‘हम इस बारे में बात क्यों नहीं कर रहे हैं?!’

जिसके जवाब में कंगना ने ट्वीट कर लिखा, “कोई भी इसके बारे में बात नहीं कर रहा है क्योंकि वे किसान नहीं हैं, वे आतंकवादी हैं जो भारत को विभाजित करने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि चीन हमारे कमजोर टूटे हुए राष्ट्र पर कब्जा कर सके और इसे अमेरिका की तरह एक चीनी उपनिवेश बना सके….. बैठ जाओ मूर्ख, हम तुम मूर्खे की तरह हमारे देश को नहीं बेच रहे है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here