चारधाम की यात्रा को लेकर 15 के बाद आ सकता है बड़ा फैसला

0
21

हरिद्वार, चारधाम यात्रा पिछले साल से बंद है वही सभी भक्त जन ऑनलाइन ही दर्शन कर रहे है लेकिन मंदिर अपने विधिविधान के साथ समय पर खोले गए है कारोनो को लेकर सरकार ने चारधाम यात्रा पर रोक लगा दी है जिसके कारण व्यापार पर बड़ा आसर पडा है भक्तो के लिए अच्छी खबर है की सरकार चारधाम यात्रा को लेकर 15जून के बाद सरकार फैसला ले सकती है जल्द ही मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में बैठक होगी, जिसमें यात्रा को चरणबद्ध ढंग से शुरू करने पर मुहर लगने की संभावना है। उधर, शनिवार को देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के सीईओ रविनाथ रमन ने गंगोत्री धाम में स्नान घाट, साफ-सफाई समेत अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस मौके पर उत्तरकाशी के डीएम मयूर दीक्षित, मंदिर समिति के अध्यक्ष सुरेश सेमवाल, सह सचिव राजेश सेमवाल, रविंद्र सेमवाल, एसडीएम देवेंद्र सिंह नेगी, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल मौजूद थे। रविवार को सीईओ का यमुनोत्री जाने का कार्यक्रम है।

गंगोत्री से लौटने के बाद बोर्ड के सीईओ रमन ने कहा कि गंगोत्री में एसओपी का सही ढंग से पालन हो रहा है। कुछ कमियां हैं, जिन्हें दूर कराने निर्देश डीएम को दिए गए हैं। चारधाम यात्रा से संबंधित प्रश्न पर उन्होंने कहा कि यह निर्णय सरकार को लेना है। बोर्ड की ओर से सुझाव दिया गया है कि चरणबद्ध ढंग से यात्रा शुरू की जा सकती है। प्रथम चरण में धामों के नजदीकी गांवों के निवासियों को दर्शन की इजाजत दी जा सकती है। उन्होंने कहा कि उत्तरकाशी जिले में कोविड के मामले कम जरूर हुए हैं, मगर सतर्कता व सावधानी बरतना जरूरी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here