हरिद्वार,अब विधानसभा चुनाव जीतने पर जश्न मनाने और जुलूस निकालने पर लगे प्रतिबंध को चुनाव आयोग ने हटा लिया है। जीतने वाली पार्टी के कार्यकर्ता अब खुलकर जश्न मना सकते हैं। पहले चुनाव आयोग ने विजय जुलूस पर रोक लगाई थी। बता दें कि पांचों राज्यों में मतगणना को लेकर कड़े इंतजाम किए गए थे और कहा गया था कि परिणाम के बाद भीड़ इकट्ठी नहीं की जाएगी और किसी तरह का जुलूस नहीं निकाला जाएगा। ये बात हम नही बोल रहे एक बड़े अख़बार के अनुसार जानकारी मिली है
मिली जानकारी अनुसार चुनाव आयोग ने विजय जुलूस पर रोक लगाई थी। बता दें कि पांचों राज्यों में मतगणना को लेकर कड़े इंतजाम किए गए थे और कहा गया था कि परिणाम के बाद भीड़ इकट्ठी नहीं की जाएगी और किसी तरह का जुलूस नहीं निकाला जाएगा।गुरुवार को आयोग ने स्थिति की फिर से समीक्षा की और यह बैन हटाने का फैसला किया। हालांकि जश्न मनाने के लिए राज्यों की डिजास्टर मैनेजमेंट गाइडलाइन्स का उल्लंघन नहीं किया जा सकता है। चुनाव आयोग ने कहा कि अब कोरोना की स्थिति काफी बेहतर है। इसलिए स्वास्थ्य मंत्रालय की सलाह लेकर आयोग लोगों को जश्न मानने की अनुमति दे रहा है। बता दें कि पंजाब, उत्तर प्रदेश, गोवा, मणिपुर और उत्तराखंड में वोटों की गिनती चल रही है। भाजपा उत्तर प्रदेश में बड़ी जीत की ओर बढ़ रही है।