छूट मिलते ही सड़को और बाजार मे देखने को मिली भीड़

0
82

हरिद्वार,कोरोना की रफ्तार भले ही कम हो गई हो, लेकिन अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है। इस रफ्तार को और कम करना है तो नियमों का सख्ती के साथ पालन कराना होगा, लेकिन हरिद्वार में तो ऐसा लग रहा है कि जैसे कोरोना जड़ से ही खत्म हो गया। इससे साफ है कि सिस्टम की नाकामी के कारण यह अनलाक लापरवाही का अनलाक बनकर रह गया है। बाजारों में भीड़ ज्यों की त्यों है। भीड़ हो, लेकिन लोग नियमों का पालन तो करें। बिना मास्क के लोग घूम रहे हैं। दुकानदार नियमों का पालन कराने में नाकाम साबित हो रहे हैं। पुलिस और जिला प्रशासन के लोग एसी रूम में बैठकर अनलाक बेहतर होने की बात कर रहे हैं। उत्तराखंड सरकार ने बाजार खुलने का समय निर्धारित किया है लेकिन उसके बाद भी दुकने खुल रही है वही पुलीस कुछ दुकानदारों के चालान भी कर रही है लेकिन ज्वालापुर के बाजार मे खुल कर सोसल डिस्टेंसिंग की धजिज्या उड़ाई जा रही है बाजार मे पुलिस तो है पर देखने के लिए कार्य करने के लिए नही आगर हालात ये रहे तो कारोनो की लहर आने मे बक्क्त नही लगेगा और सरकार को फिर से लॉक डाउन लगाना पड़ेगा इसलिए ये बात तो पुलिस के साथ साथ हर व्यापारी को समझनी होगी इस प्रकार हालात रहे तो कारोनो की लहर जल्द ही एक बार फिर दस्तक दे सकती है वही शराब की दुकानों पर भी आज कल भीड़ देखने को मिल रही है हर कोइ शराब के लिए एक दूसरे से सट कर खड़ा है नही रहा करोनो का डर बस किसी तरह मिल जाए शराब नहीं तो मर जाएंगे हम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here