हरिद्वार (विजय पंडित)आज जनअधिकार पार्टी जनशक्ति की जिला कार्यकारणी की हरिद्वार जोन की पहली बैठक जिला कार्यालय में राष्ट्रीय महासचिव हेमा भण्डारी के नेतृत्व में कनखल में सम्पन्न हुई। जिसमें कुछ युवाओं ने पार्टी की सदस्यता ली।
बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष आज़ाद अली ने की। आजाद अली ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में जिला हरिद्वार में बदलाव आने वाला है। जिसकी तैयारी लिये जन अधिकार पार्टी (जनशक्ति) पार्टी ने घर घर अभियान शुरू किया है। आज़ाद अली ने कहा कि हमारी पार्टी नई हैं पर हम पुराने राजनीतिज्ञ है। उन्होंने कहा कि जन अधिकार पार्टी की सक्रियता देखकर राष्ट्रीय पार्टियों में खलबली मच गईं है। जनता नया विकल्प की तलाश में है और युवा लगातार जुड़ रहे है। बदलाव की राजनीति शुरू हो चुकी है।
पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव हेमा भण्डारी ने कहा कि जन अधिकार पार्टी (ज) और पार्टियों की तरह धर्म की राजनीति नहीं करती। किसी भी धर्म के व्यक्ति के साथ गलत होता है हम उसके साथ खडे है। भ्रष्टाचार के खिलाफ पार्टी लगातार अपनी आवाज सड़क से सदन तक आवाज बुलंद करने का प्रयास क़र रही है। भाजपा नेता सत्ता के नशे में चूर होकर भ्रष्टाचार में लिप्त है। कांग्रेस मज़बूत विपक्ष की भूमिका नहीं निभा पा रही है। ऐसे में एक नए विकल्प के रूप में जन अधिकार पार्टी (ज) उभर क़र आ रही।
पार्टी के राष्ट्रीय सचिव तरुण कौशिक ने कहा कि धर्म नगरी हरिद्वार की जनता सालो से त्रस्त है और हरिद्वार के विकास के लिए जन अधिकार पार्टी जनशक्ति खरी उतरेगी।
पार्टी ज्वाइन करने वाले युवाओं में डॉ सिद्धार्थ अरनदीम, रोहण चौटाला, दीपक, उस्मान अली, असफ, नदीम, शेखर और उनके साथी रहे।
कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व प्रभारी ममता सिंह, जिला अध्यक्ष करन विजय सिंह, जिला उपाध्यक्ष खालिद हसन, युवा मोर्चा अध्यक्ष हरिद्वार दीपक भट्ट, संध्या, सोनिया, कौशल देवी।