आज जन अधिकार पार्टी जनशक्ति की राष्ट्रीय महासचिव हेमा भण्डारी अपने साथियों के साथ पीड़िता के परिवार से मिले जहाँ पीड़िता की बहन ने बताया की पीड़िता की रीढ़ की हड्डी टूट गईं है और उसे एम्स ऋषिकेश रेफर क़र दिया गया है।
जन अधिकार पार्टी जनाशक्ति की राष्ट्रीय महासचिव हेमा भण्डारी ने टीम के साथ धनपुरा चौकी जाकर चेतावनी देकर कहा कि नाबालिक लड़की के साथ गैंग रेप करने वाले तीनो आरोपियों की जल्द गिरफ़्तारी नहीं हुई तो पार्टी थाने का घेराव क़र प्रदर्शन करेंगी।
उन्होने कहा कि लड़की का जीवन खराब करने वाले तीनो गैंग रेप के आरोपियों के घर बुलडोजर चलाकर सरकार को निष्पक्षता का परिचय देना चाहिए। उन्होंने कहा कि जन अधिकार पार्टी जनशक्ति हर बेटी के साथ निष्पक्षता से हर बहन बेटी की आवाज बनकर उनकी आवाज बनती है।
एस पी देहात द्वारा आश्वासन दिया गया है कि मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी हो गईं बाकि की जल्दी गिरफ़्तारी क़र जेल भेज दिया जायेगा
जन अधिकार पार्टी जनशक्ति मांग करती है कि तीनो आरोपियों के घरो की कुर्की कर बुलडोजर चलाया जाए और उन्हें फांसी की सजा दी जाए। पार्टी पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए हर लड़ाई लड़ेगी।
जन अधिकार पार्टी जनशक्ति की टीम से उर्मिला रावत, खालिद हसन,मोहम्मद सावेद, फैजान भाई वरिष्ठ समाजसेवी, मोहम्मद खालिद, तौसीफ अली आदि अन्य साथी मौजूद रहे।