जन अधिकार पार्टी जनशक्ति ने आलिम अंसारी को जिलाध्यक्ष हरिद्वार एवं अहसान शाह को ब्लॉक अध्यक्ष बाहदराबाद बनाया

0
11

जन अधिकार पार्टी जनशक्ति की एक सभा राष्ट्रीय अध्यक्ष आज़ाद अली की अध्यक्षता में हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा के धनपुरा क्षेत्र में हुई।जिसका संचालन मांगा हसन ने किया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष आजाद अली ने जिला अध्यक्ष हरिद्वार और ब्लॉक अध्यक्ष बाहदराबाद के पद की घोषणा की।
जिला अध्यक्ष हरिद्वार की जिम्मेदारी आलिम अंसारी को दी गईं एवं अहसान शाह को ब्लॉक अध्यक्ष बहदराबाद की जिम्मेदारी दी गईं। राष्ट्रीय महासचिवvहेमा भण्डारी द्वारा दोनों को नियुक्ति पत्र देकर स्वागत किया।

जन अधिकार पार्टी जनशक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष आज़ाद अली एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एडवोकेट अभिषेक बहुगुणा ने दोनों को पटका पहना कर पार्टी में स्वागत किया।
आजाद अली जी ने आहवान किया कि कोई भी समाज अपनी पहचान बनाए बिना, अपने हक की लड़ाई नहीं लड़ सकता। उन्होंने कहा कि जन अधिकार पार्टी जनशक्ति किसी एक जाति धर्म की पार्टी नहीं है। जिस भी धर्म और जाति के व्यक्ति के साथ गलत होगा हमारी पार्टी उसके हक की लड़ाई लड़ेगी।
सभी को जन अधिकार पार्टी के साथ मिलकर अपनी लड़ाई को कामयाब करना है । उन्होंने
दोनों पदाधिकारीयो से उम्मीद जताई कि वह अपने पद की गरिमा के अनुसार क्षेत्र में सबको साथ लेकर काम करेंगे।
इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एडवोकेट अभिषेक बहुगुणा एवं राष्ट्रीय महासचिव हेमा भंडार जी ने अपने विचार व्यक्त किया और सबसे अपील क़र कहा कि हम सबको मिलकर अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ेंगे तभी कामयाबी मिल सकती है । अपनी लड़ाई को आपसी सौहार्द को बनाकर लड़नी है। अपने हक को जानना जरूरी है। एकजुट होकर तानाशाही का विरोध करना है।
इस मौके पर पार्टी के वरिष्ठ नेता अंकित कुमार, जिला उपाध्यक्ष खालिद हसन, जिला प्रभारी हरिद्वार संजू नारंग, कार्यालय प्रभारी पवन धीमान एवं दर्जनों कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here