जमालपुर कला ब्लॉक बहादराबाद के अंतर्गत गतरात्रि दस हाथियों ने नेशतो नाबुद किया पन्द्रह बीघा आम का बाग, ग्यारह बिघा गन्ने की फसल और पच्चीस बिघा की तार बाढ़आजकल हाथियों का आतंक चारों ओर देखने को मिला है। गतरात्रि जमालपुर कला में डॉ सतेंद्र कुमार के पन्द्रह बिघे का फसली आम का बाग, गुलशनवर का 11 बिघे की गन्ने की फसल व 25 बीघे की तारवाड़ को जंगली हाथियों ने रोदं डाला।
वन विभाग बिलकुल शांत है जंगली हाथियों को नहीं भगा पा रहे हैं। किसान परेशान हैं। ऐसे में किया जाए तो क्या किया जाए?हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हाथियों का आतंक पूरे जोरों पर है। कॉलोनीवासी भी परेशान है। सरकार कुछ ठोस कदम नहीं उठा पा रही है। किसानों ने अनेकों बार कोरीडोर के लिए प्रार्थना की पर सरकार कुछ करने में असफल है और किसान परेशान हैं।जब फसल के नुकसान की बात आती है तो लाखों के नुकसान में 2- 3 हजार रुपये अकाउंट में डालकर करके संतुष्ट कर देते हैं। लाखों का नुकसान होता है उसके एवज में दो दो तीन हजार रुपए अकाउंट मे डालकर के संतुष्ट कर देते हैं।
शासन प्रशासन व वन विभाग हाथियों के आतंक को रोकने में असफल है और किसान परेशान हैं ।