हरिद्वार,जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में बादल फटने से भारी तबाही हुई है। अचानक आए सैलाब में 10 से अधिक घर पूरी तरह से बर्बाद हो गए हैं। चिनाब नदी उफान पर है और प्रशासन ने बघलियार और सलाल पावर प्रोजेक्ट के गेट खोलने की तैयारी शुरू कर दी है ताकि बांधों को नुकसान से बचाया जा सके
बादल डोडा जिले के थाथरी उप-मंडल में फटा है। जहां अचानक से तबाही मच गई है। इससे पहले किश्तवाड़ और थराली में भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं। किश्तवाड़ जिले और डोडा के कई इलाकों में बादल फटने की सूचनाएं मिल रही हैं।डिप्टी कमिश्नर हरविंदर सिंह ने कहा कि तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है। खासकर चिनाब नदी के इलाकों में दो जगहों से बादल फटने की खबरें आई हैं। बादल फटने से एनएच-244 भी बह गया।आगे बातचीत में कहा कि हमारी टीम उसे बहाल करने में जुटी है। अब तक तीन लोगों की जान जा चुकी है। इनमें से दो गंधोर में और एक ठठरी सबडिवीजन में है। 15 रिहायशी घर क्षतिग्रस्त हुए हैं और गौशालाओं को भी नुकसान पहुंचा है।जम्मू-कश्मीर में लगातार भारी वर्षा के कारण जलस्तर बढ़ने से चौथे तवी पुल के पास सड़क बह गई है। इसके चलते कुछ वाहन सड़क और पुल के बीच बनी बड़ी दरार में जा गिरे। पुलिस पुल पर आने वाले लोगों को सुरक्षा के मद्देनजर रोक रही है।