7 वे रोवर्स रेंजर्स के बेसिक व एडवांस्ड कोर्स मे तीसरे दिन अनुमान लगाना, रोवर की सफलता, रोप क्राफ़्ट, BSG ID बनाना आदि का अध्यापन कराया ।
प्रदेश के 7वे रोवर्स रेंजर्स के तीसरे दिन डॉ0 अखिलेश द्विवेदी ने नक्सा, डॉ०विनोद कुमार ने अनुमान लगाना, डॉ० नीतु बलूनी ने अनेक प्रकार के बैज, मंगलसिंह गढ़वाल, गायत्री साहु व डॉ० जगमोहन पाण्डेय ने से नॉट, हिच, लैसिग प्रोफ़ेसर सत्येंद्र ने फ़ाइव रॉक्स घोड़ा, दारू, स्त्री, व अधार्मिकता आदि की जानकारी दी ।
हरिद्वार के जिला संगठन आयुक्त श्री पूरवेनदर सिंह शर्मा ने BSG ID बनाने की जानकारी दी ।
हरिद्वार ज़िले के महाविद्यालयों से आने वाले प्रोफ़ेसर मे डॉ० आबिदा, डॉ० अनिल कुमार, डॉ० रेणु देवी, हरीश सिंह, देहरादून से डॉ० संगीता रावत, एडवोकेट प्रियंका मेहर, उत्तरकाशी से डॉ० तबस्सुम जहान, डॉ० आराधना राठौर, डॉ० सुनीता मेहता, यशवंत सिंह, नरेंद्र कुमार जागीर, डॉ० आसिस नौटियाल, अवधेश बीजलवान, पौड़ी गढ़वाल से अरुण कुमार, टिहरी गढ़वाल से डॉ० नीलम, संदीप कुमार, डॉ० अनिल गुप्ता, रुद्रप्रयाग से परमजीत कुमार, चमोली से डॉ० शीतल देसवाल, डॉ० पुष्पा रानी, डॉ० हरिश्चंद्र रतूड़ी, अल्मोड़ा से डॉ० रागनी राघव, प्रीति साहा, डॉ० प्रभाकर त्यागी, डॉ०अमित कुमार, नैनीताल से डॉ० विद्या कुमारी, डॉ० जे पी त्यागी, डॉ० नीमा राणा, ऊधमसिंह नगर से मोहम्मद समीर, मोहम्मद गुळफाम, सीपरा, डॉक्टर एम सी आर्य, नसरूम, डॉ० कामना दीक्षित, डॉ० रजनी शर्मा, डॉ० दर्शन सिंह मेहता, मनोज कुमार मौर्या, डॉ० रजनी शर्मा, चम्पावत से डॉ० किरण बाली, पिथौरागढ़ से विवेक आर्य, अतुल चन्द, संजीव कुमार, चंद्रा आदि 51 प्रोफ़ेसर्स प्रदेश के अलग अलग महाविद्यालयों से प्रतिभाग कर रहे है ।
इनमें से बेसिक रोवर स्काउट लीडर में 22 व बेसिक रेंजर गाइड लीडर में 18 तथा एडवांस रेंजर के लिए 6 वे एडवांस रोवर में पाँच प्रतिभाग कर रहे हैं।
प्रो सत्येन्द्र ने बताया कि इस अवसर पर भारत स्काउट्स गाइड्स उत्तराखंड के प्रादेशिक सचिव श्री रविन्द्र मोहन काला ने सभी को स्टार गेज व आंदोलन के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की । उन्होंने बताया कि इस केंद्र में आप जो प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं वे आने वाले सभी छात्रों के लिए एक आयाम बनेगा क्यों की मुसीबतें व्यंजन में नमक के समान होती है इनसे घबराना नहीं चाहिए ।
इस अवसर पर प्रादेशिक प्रशिक्षण आयुक्त श्रीराम सिंह नेगी भी उपस्थित रहे ।