जिला विधिक सेवा प्रधिकरण, हरिद्वार द्वारा विश्व मानव तस्करी दिवस के उपलक्ष में जागरूकता बाल सुरक्षा यात्रा का किया आयोजन।

0
5

आज दिनांक 30.07.2025 को माननीय उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशानुसार माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हरिद्वार के आदेशानुसार आज दिनांक 30.07.2025 को विश्व मानव तस्करी दिवस के उपलक्ष में बाल तस्करी के बढ़ते खतरे और इसकी रोकथाम का निवारण के हेतु बाल सुरक्षा यात्रा का नवौदय नगर चौक से ग्राम आन्नेकि तक आयोजन किया गया। बाल सुरक्षा यात्रा का सुभारम्भश्री नरेन्द्र दत्त, जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हरिद्वार द्वारा हरी झण्डी फैराकर किया गया। इस अवसर पर जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हरिद्वार महोदय ने सम्बोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में मानव तस्करी का अपराध बढ़ रहा है चाहे वह मानव की तस्करी उसके अंगों की बिक्री के लिए हो या यह अपराध मानव को तस्करी कर उससे बन्धुआ मजदूरी, बच्चो से भीख मगबाने जैसे जघन्य अपराध जैसा हो, मानव तस्करी जैसे जघन्य अपराध को रोकने के लिए सशक्त कानून के साथ-साथ समाज को जागरूक होने की आवश्यकता है। इसी उददेश्य की पूर्ति हेतु इस बाल सुरक्षा यात्रा का आयोजन किया गया है। इस बाल सुरक्षा यात्रा में प्रभारी एन्टी हयुमन ट्रेफिकिंग ईकाई हरिद्वार, व लोकल पुलिस, हरिद्वार, मुख्य शिक्षा अधिकारी, हरिद्वार, हरिद्वार, जिला प्रोबेशन अधिकारी, हरिद्वार, उप श्रम आयुक्त रोशनाबाद, जिला हरिद्वार, व ऑक्स फोर्ड स्कूल, रोशनाबाद, हरिद्वार, पुलिस मॉडर्न स्कूल, रोशनाबाद, सैन्ट थॉमस, रोशनाबाद, हरिद्वार आदि विद्यालयों का सहयोग लिया गया यात्रा के दौरान विभिन्न विद्यालयों से आये छात्र/छात्राओं द्वारा मानव तस्कारी के विरूद्ध जागरूकता सन्देश देने हेतु नुक्कड नाटक की प्रस्तुति की गई। बाल सुरक्षा यात्रा के अन्त में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हरिद्वार के पैरा लीगल वॉलेन्टियर्स एंव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हरिद्वार, के विधि प्रशिक्षु द्वारा बाल तस्करी/बचपन बचाओं के जागरूकता हेतु नुक्कड नाटक प्रस्तुत किया। जिला चिकित्साधिकारी, हरिद्वार द्वारा किसी आपात स्थिति से निपटने हेतु चिक्त्सिकों की सम्पूर्ण टीम मय एम्बूलेन्स सम्पूर्ण यात्रा के अन्त तक साथ रही। बाल सुरक्षा यात्रा के अन्त में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव/सिविल जज (एस०डी०) श्रीमती सिमरनजीत कौर ने बाल सुरक्षा यात्रा में उपस्थित सभी अधिकारीगण, शिक्षकगण व छात्र/छात्राओ का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण समाज के असहाय, गरीब वंचित, शोषित वर्ग को न्याय दिलाने हेतु लगातार प्रयासरत है इसी क्रम में समाज को अपराधो के विरूद्ध जागरूकता कार्यक्रम कर जागरूक करने का प्रयास भी करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here